डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) चौहान इन दिनों प्रदेश की राजनीति (Politics) में सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने पिता शिवराज सिंह चौहान को लेकर एक बयान दिया था. कार्तिकेय के इस बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) जैसे बड़े नेता पलटवार कर रहे हैं.
दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान बुदनी विधानसभा पहुंचे थे. यहां उनके लिए कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा था, “मुख्यमंत्री के रूप में भी हमारे नेता (शिवराज सिंह चौहान) लोकप्रिय थे. अब मुख्यमंत्री नहीं है तो और लोकप्रिय हो गए हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश में सबसे बड़े नेताओं में गिनती की जाती है तो हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान की. इस दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली है.”
कार्तिकेय सिंह चौहान के बयानों के बाद पीसीसी चीफ पटवारी ने तंज कसा था. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया के ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है. यह 100 प्रतिशत सच है. क्योंकि देश भी डरे हुए तानाशाह को गौर से देख रहा है. डर पार्टी के अंदर असहमति की आवाज का, डर बड़े नेताओं की बगावत का, डर गठनबंधन के प्रबंधन का, डर समर्थन की सरकार के गिरने का, डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए पांवों का है. यह मत सोचिए कि शिवराज जी की विरासत में कोई बच्चा है, लेकिन यह जरूर देखिए कि यह डर अच्छा है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved