महिदपुर। शासन के निर्देशानुसार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत शासकीय महाविद्यालयों एवं पारंपरिक विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का कोरोना अनुकूल व्यवहार एवं वैक्सीनेशन के संबंध में उन्मुखीकरण किया जाना है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा आज शुक्रवार को 3 बजे वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया गया। शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में भी विद्यार्थियों की सीमित उपस्थिति के साथ सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा सक्सेना एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी.एस. पटेल की उपस्थिति में हुआ। वर्चुअल मीटिंग के पूर्व डॉ. राजेश कुमार माहौर ने कोरोना से बचाव एवं वैक्सीन के सकारात्मक परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। वर्चुअल मीटिंग में महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओ के साथ प्राध्यापक डॉ घनश्याम सिंह, डॉ दीपिका श्रीवास्तव, नानूराम मुवेल भी ऑनलाइन जुड़े। इस अभियान द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से कोविड अनुकूल व्यवहार तथा वैक्सीनेशन के प्रति समाज में जागरूकता का प्रयास किया जाएगा। विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण अभियान 30 जून तक चलेगा। जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. जेड. यूं. अहिंगर ने दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved