उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

युवा मंच सत्संग समिति ने 100 निराश्रित बुजुर्गो को दिए 10-10 किलो गेहूँ

  • 1 जुलाई को संस्था कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में अतिथियों और दानदाताओं ने भी दिया आर्थिक सहयोग

उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा 1 जुलाई को प्रतिमाह की तरह 100 निराश्रित बुजुर्ग को 10-10 किलो गेहूं वितरण किया गया। यह कार्य 5 तारीख तक चलेगा।


सोमवार को गेहूं वितरण कार्यक्रम मंच कार्यालय सांदीपनि नगर आगर रोड पर आयोजित हुआ। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बतया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब अध्यक्ष विजय तिवारी, लीलाधर आड़तिया, शिवनारायण जागीरदार, कैलाश डागा, आरएस गिल, किशोर भाटी थे। अतिथियों का सम्मान मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, सचिव रूप सिंह बुंदेला, पं. संतोष शर्मा, ओम अरोड़ा, पारस कुमार जैन, मांगीलाल राजोता, महेंद्र कटियार, महेंद्र रामी ने किया। मंच के मूलचंद राठौर, संजय शुक्ला, बाबूलाल यादव, धर्मेंद्र जैन, पंढरी नाथ जैन, आनंदीलाल जैन, युवा मंच महिला सत्संग समिति संयोजक गीता रामी, अध्यक्ष पिंकी यादव, उपाध्यक्ष सपना सांखला, सचिव लक्ष्मी लश्करी, सहसचिव डॉ. हेमलता बिलावल सहित वरिष्ठजन ने सेवा दी। इस मौके पर गेहूं वितरण में सहयोग स्वरूप 2500 रुपये समाज सेवी लीलाधर आड़तिया ने गेहूं वितरण हेतु प्रदान किये। वहीं 2100 रुपये अनिल दीक्षित ने, 2100 रुपये सुशीला गहलोत ने, 1 हजार रुपये गेहूं वितरण हेतु राजू बागरवाल ने दिए। सभी अतिथि, दानदाता का आभार मंच संस्थापक गोपाल बगरवाल ने माना।

Share:

Next Post

राहुल गांधी के भाषण पर बवाल के बीच दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'BJP-RSS का...'

Tue Jul 2 , 2024
भोपाल: लोकसभा (Lok Sabha) के सत्र में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार एक जुलाई को जो भाषण दिया, उससे सियासी महकमे में भयंकर हंगामा मच गया. राहुल गांधी के भाषण के एक हिस्से में हिन्दू समाज (Hindu Society) का जिक्र किया गया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) को ‘हिन्दू […]