img-fluid

रकुल प्रीत की शादी में सिक्योरिटी संभालेगा यूसुफ इब्राहिम, ‘वन मैन आर्मी’ के नाम से है मशहूर

February 18, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani) के लिए वो खास दिन करीब आ रहा है जब दोनों शादी (Marriage) के बंधन में बंध जाएंगे। इस खास फंक्शन के लिए बहुत टाइट सिक्योरिटी अरेंजमेंट (security arrangement) किए गए हैं और गोवा में होने जा रही इस शादी में चीजें बिना किसी रुकावट या गड़बड़ी के चलती रहें इसलिए कपल ने यूसुफ इब्राहिम को हायर किया है। सेलेब्रिटीज के बीच सिक्योरिटी के मामले में यूसुफ को ‘वन मैन आर्मी’ के तौर पर जाना जाता है। यूसुफ वही शख्स हैं जिन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में सुरक्षा व्यवस्था संभाली थी।


यूसुफ ने संभाली है इन शादियों में सिक्योरिटी
टॉप नॉच सिक्योरिटी प्रोवाइड करने और क्विक डिसीजन्स के लिए मशहूर यूसुफ इब्राहिम ने आलिया-रणबीर के अलावा विकी कौशल-कटरीना कैफ, वरुण धवन-नताशा दलाल और शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की शादी में भी सिक्योरिटी अरेंजमेंट संभाले थे। शनिवार की शाम जैकी भगनानी गोवा के लिए रवाना हो गए और यूसुफ को रकुल प्रीत के साथ चलते हुए स्पॉट किया गया।

सेलेब्स की शादी में आती हैं क्या-क्या चुनौतियां?
जब हाई प्रोफाइल शादियों की सुरक्षा संभालने में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो यूसुफ ने TOI के साथ बातचीत में कहा, “अगर हम सटीक प्लानिंग करें और ठीक से इसे एग्जिक्यूट कर पाएं तो यह मुश्किल नहीं है।” उन्होंने बताया कि सीक्रेसी और सिक्योरिटी हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता होती है। मेहमानों के लिए जारी किए गए प्रोटोकॉल्स के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि कपल ने बड़े प्यार से मेहमानों को शादी में इनवाइट किया है और उन्हें जो चाहें करने देने की आजादी दी है।

हनीमून नहीं अभी काम है कपल की प्राथमिकता
शादी के पहले हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को सिद्धिविनायक मंदिर पर स्पॉट किया गया। बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद कपल शनिवार की शाम गोवा के लिए रवाना हो गया। उनके साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी थे और अब दोनों वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं। कपल की शादी को इको-फ्रेंडली रखा जाएगा और वेडिंग फंक्शन्स 19 से लेकर 21 तारीख तक चलेंगे। खबर है कि शादी के ठीक बाद जोड़ा फिर काम पर लौट जाएगा और हनीमून अभी उनकी प्राथमिकता नहीं है।

Share:

हल्द्वानी में दंगाइयों पर सख्त ऐक्शन वाली IAS वंदना सिंह पर मचा घमासान, जानिए क्‍यों ?

Sun Feb 18 , 2024
हल्द्वानी (Haldwani) । नैनीताल की डीएम वंदना सिंह (DM Vandana Singh) को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शनिवार को दिनभर घमासान मचा रहा। इसकी शुरुआत उनकी मुखालफत में सुबह हैशटैग ‘अरेस्ट वंदना सिंह’ से हुई। हालांकि दोपहर तक उनके समर्थक भी एक्स पर तेजी से सक्रिय हुए और हैशटैग ‘आई सपोर्ट वंदना सिंह’ भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved