नई दिल्ली । बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार ने अपने नागरिकों को इजरायल (Israel) की यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया है। बांग्लादेश ने गाजा पट्टी (Gaza) पर इजराइली हमलों के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश के बीच अपने पासपोर्ट पर फिर से ‘इजराइल को छोड़कर’ शब्द लिखने शुरू कर दिए हैं यानी उसके नागरिक इजराइल की यात्रा नहीं कर सकेंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने पासपोर्ट और आव्रजन विभाग को विदेश जाने वाले नागरिकों के आधिकारिक यात्रा परमिट में यह वाक्य फिर से लिखने का निर्देश दिया कि ‘यह पासपोर्ट इजराइल कोृछोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है’।
गृह मंत्रालय के सुरक्षा सेवा प्रभाग की उप सचिव नीलिमा अफरोज ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘हमने सात अप्रैल को पत्र (निर्देश) जारी किया था।’ यह जानकारी सार्वजनिक किए जाने से एक दिन पहले हजारों प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी में इजराइली कार्रवाई की निंदा करने के लिए फलस्तीनी झंडे लेकर राजधानी में रैली निकाली थी और ‘आजाद फलस्तीन’ के नारे लगाए थे।
अब अपदस्थ की जा चुकीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के कार्यकाल में 2021 में ‘इजराइल को छोड़कर सभी देशों के लिए वैध’ वाक्यांश को हटा दिया गया था। उस समय प्राधिकारियों ने कहा था कि दस्तावेज के अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के लिए इस वाक्यांश को पासपोर्ट से हटाया गया।
7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान पकड़े गए 251 बंधकों में से 59 गाजा पट्टी में कैद हैं। इजरायल का मानना है कि उनमें से 24 अभी भी जीवित हैं। 14 मार्च को हमास ने कहा कि उसने अलेक्जेंडर और चार अन्य बंधकों के शवों को रिहा करने के लिए मध्यस्थों को अपनी सहमति दे दी है।
इजरायली सेना ने 18 मार्च से गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि नए सिरे से किए गए इजरायली हमलों में अब तक 1,563 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 4,004 अन्य घायल हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved