नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) इन दिनों सुर्खियों में है. धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी (Chinmoy Krishna Das Brahmachari) की गिरफ्तारी के बाद जमात-ए-इस्लामी और हिफाजत-ए-इस्लाम के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदुओं (Hindus) पर हमले की खबरों के बीच बांग्लादेश के बंदरगाह शहर चटगांव (Chittagong) में मंगलवार शाम को विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सबसे बड़ी बात है कि यहां हिंदुओं की संख्या ठीक-ठाक है.
चटगांव में लगभग 25 लाख हिंदू रहते हैं. ऐसे में यूनुस सरकार इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. क्योंकि अगर अल्पसंख्यक समुदाय में थोड़ी सी भी असंतोष की भावना जगी तो यह सरकार के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. सीधे कहें तो यूनुस सरकार नहीं संभली तो चटगांव में अल्पसंख्यक समुदाय ईंट से ईंट बजा देगा.
बांग्लादेश के घटनाक्रम से भारत में भी हलचल मच गई, भारत ने एक कड़ा बयान जारी किया है. इसके साथ ही भाजपा की बंगाल इकाई ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत नामक एक नवोदित हिंदू समूह के नेता दास, मुस्लिम बहुल देश में हिंदू अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए सितंबर से पूरे बांग्लादेश में विशाल रैलियां आयोजित कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved