img-fluid

यूट्यूब का बड़ा एक्‍शन, अपने प्‍लेटफार्म से 56 लाख वीडियो हटाए, यह है वजह

December 01, 2022

नई दिल्ली । वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (video streaming platform youtube) ने कंपनी के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते अपने प्लेटफॉर्म से करीब 56 लाख वीडियोज (videos) को हटा दिया है। इसमें से अकेले एक-तिहाई करीब 17 लाख वीडियो भारत में हटाए गए हैं। यूट्यूब ने अपनी 2022 की तीसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर की रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। बता दें कि यूट्यूब (YouTube) ने पिछली तिमाही में क्रंमश: 13 लाख और 11 लाख वीडियो भारत से हटाए थे।

73.7 करोड़ कमेंट्स भी हटाए
वैश्विक स्तर पर यूट्यूब ने कंपनी के दिशानिर्देशों के उल्लंघन (Violation of Guidelines) के लिए अपने मंच से 56 लाख वीडियो को हटाया है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मशीन द्वारा पकड़े गए वीडियोज में से 36 प्रतिशत को तत्काल हटा दिया गया है। इन वीडियोज पर एक भी व्यूज नहीं थे। वहीं 31 प्रतिशत वीडियो पर 1 से 10 व्यूज मिले थे। कंपनी ने कहा कि दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते करीब 73.7 करोड़ कमेंट्स (Comments) को भी डिलीट किया गया है।


इन पांच देशों से हटाए गए सबसे ज्यादा वीडियोज
यूट्यूब के आंकड़े बताते हैं कि 99 फीसदी कमेंट्स पर उसके ऑटोमेटेड सिस्टम (automated systems) ने ही अलर्ट जारी कर दिया था जिसके बाद इन कमेंट्स को डिलीट कर दिया है। जबकि 1 फीसदी कमेंट्स को यूजर्स की शिकायत पर हटाया गया है। साल की तीसरी तिमाही में हटाई गई सबसे ज्यादा वीडियो की संख्या के मामले में भारत के साथ इंडोनेशिया, अमेरिका, ब्राजील और रूस ने भी टॉप 5 में जगह बनाई है। बता दें कि भारत (India) ने यूट्यूब से वीडियो हटाए जाने वाले देशों की लिस्ट में लगातार 11 तिमाहियों तक टॉप किया है।

50 लाख यूट्यूब चैनल भी हटाए
यूट्यूब की जुलाई-सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने दुनिया भर के 50 लाख यूट्यूब चैनल्स को भी हटाया है। बता दें कि इनमें से अधिकतर चैनलों को कंपनी स्पैम दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब से हटाए गए वीडियो में 90 फीसदी से अधिक वीडियो को फेक कंटेंट की वजह से हटाया गया है।

 

Share:

दिल्ली से यूपी-बिहार तक शीतलहर ने बढ़ाई ठंड, एमपी और महाराष्ट्र में बारिश के आसार

Thu Dec 1 , 2022
नई दिल्‍ली । दिसंबर (december) के महीने में मौसम तेजी से बदल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) का दौर जारी है तो दक्षिण भारत में बारिश (Rain) आफत बढ़ा रही है. मैदानी इलाकों में सर्दी (winter) का सितम देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत (North India) में शीतलहर चलने से तापमान में तेजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved