पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप (youtuber manish kashyap) को दो मामलों में पटना हाई कोर्ट से जमानत (Bail from Patna High Court) मिल गई है. आर्थिक अपराध इकाई के दो मामलों में पहले से ही जमानत मिली हुई है. मनीष कश्यप के भाई ने जमानत मिलने की पुष्टि की. जमानत मिलने की खबर सामने आने के बाद बेतिया में मनीष कश्यप (Manish Kashyap in Bettiah) के परिवार और समर्थकों ने खुशी जताई. समर्थकों ने मिठाई बांटी.
हालांकि, जमनात के कागज तक अभी जेल तक नहीं पहुंचे. बेउर जेल प्रशासन चेन्नई और मदुरई कोर्ट से अनुमति लेकर ही मनीष की रिहाई हो पाएगी. मनीष कश्यप को रिहा करने की अनुमति के लिए बेउर जेल प्रशासन ने लिखा मदुरई और चेन्नई कोर्ट को पत्र लिखा है. गौरतलब है कि तमिलनाडु के फेक वीडियो केस में मनीष कश्यप ने इसी साल 18 मार्च को सरेंडर किया था.
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो शेयर के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप मुश्किल में फंस गए थे. वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु सरकार हरकत में आई. यहां तक कि तमिलनाडु के तत्कालीन डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस वीडियो को भ्रामक करार दिया था. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भी इसी मामले को लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved