नई दिल्ली (New Delhi) । आखिरकार यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) के घर में एक नन्हा मेहमान आ गया है. अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने बेटे को जन्म दिया है. यूट्यूबर (youtuber) ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर बेबी के जन्म का खुलासा किया है.
कृतिका मलिक बनीं मां
अरमान मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों पत्नियां कृतिका और पायल मलिक (Payal Malik) के साथ लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. अरमान ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, कृतिका ने ग्रीन कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं, पायल भी पिंक ड्रेस में गजब ढा रही हैं. उनकी फैमिली फोटोज कमाल की है.
अरमान ने बेबी के आने की दी खुशखबरी
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अरमान मलिक ने कैप्शन में लिखा है, “फाइनली गोली बनी मां… गेस करिए लड़का हुआ या लड़की? आप लोगों की दुआओं से दोनों बिल्कुल ठीक हैं.” बता दें कि कृतिका को बेटा हुआ है. सोशल मीडिया पर सभी अरमान मलिक को बधाइयां दे रहे हैं. लोग उनके घर में नन्हे मेहमान के आने से उनके चाहने वाले काफी खुश हैं. फिलहाल, फैंस को उनके बेबी की तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार है.
View this post on Instagram
तीन बार हो चुका है मिसकैरेज
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का ये पहला बच्चा है. उनका तीन बार मिसकैरेज हो चुका है. बता दें कि अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक भी दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. अभी उनका आठवां महीना चल रहा है. अरमान की पहली पत्नी पायल से एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु है.
अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल मलिक से शादी की थी. इसके बाद 2018 में अरमान ने पायल की दोस्त कृतिका से शादी की थी. भले ही शुरुआती दिनों में उनके बीच विवाद रहा, लेकिन आज पायल और कृतिका अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved