• img-fluid

    YouTube ने अचानक कर दिया बड़ा बदलाव, अब Video देखते समय ये काम नहीं कर सकेंगे यूजर्स

  • November 12, 2021

    नई दिल्ली: यूट्यूब (YouTube) ने गुरुवार को घोषणा की कि काउंट टू डिसलाइक बटन (Dislike Button) अब दर्शकों को नहीं दिखेगा. हालांकि, क्रिएटर यूट्यूब स्टूडियो में डिसलाइक की संख्या देख सकते हैं. यदि वे यह जानना चाहते हैं कि उनका कंटेंट कैसा प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम यूट्यूब पर डिसलाइक की संख्या को निजी बना रहे हैं, लेकिन डिसलाइक बटन हटा नहीं रहे हैं. यह बदलाव आज से धीरे-धीरे शुरू हो जाएगा.”

    “न्यू टू यू” टैब भी रोल आउट किया
    दर्शक अब भी वीडियो को डिसलाइक कर सकते हैं वे अपनी सिफारिशों को ट्यून कर सकेंगे और निजी तौर पर क्रिएटर्स के साथ फीडबैक साझा कर सकेंगे. यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया “न्यू टू यू” टैब भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है ताकि यूजर्स ऐसी सामग्री का पता लगा सकें जो होम फीड पर दिखाई देने वाली सामान्य सिफारिशों का हिस्सा नहीं है.

    कंपनी ने दिया यह बयान
    नया टैब यूट्यूब होमपेज पर मोबाइल, डेस्कटॉप और टीवी डिवाइस पर उपलब्ध है. कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम ‘न्यू टू यू’ के बारे में अधिक डिस्क्रिप्शन शेयर करने के लिए उत्साहित हैं. यह एक ऐसी सुविधा है जो आपको सामान्य रूप से देखे जाने वाले अनुशंसित वीडियो से परे नए क्रिएटर्स और नए कंटेंट को सर्च में मदद करती है. ‘न्यू टू यू’ अब मोबाइल, डेस्कटॉप पर यूट्यूब होमपेज पर उपलब्ध है.” इस फीचर से उन लोगों को टार्गेट करके नए दर्शकों तक पहुंचने में मदद करने की उम्मीद है, जो उनकी कंटेंट में सबसे अधिक रुचि रखते हैं.

    Share:

    नवंबर माह में इस दिन पड़ रहा है भौम प्रदोष व्रत, ऐसे करें पूजा, मनोकामनाएं होंगी पूरी

    Fri Nov 12 , 2021
    प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित है। प्रत्‍येक माह की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि हर माह में दो प्रदोष व्रत रखे जाते हैं एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन। कार्तिक मास की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved