• img-fluid

    YouTube ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, 3 मिनट तक का बना सकेंगे शॉर्ट्स

  • October 05, 2024

    डेस्क। YouTube आज के समय में सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Video Streaming Platform) है। मेन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ साथ अब इसके शॉर्ट्स सेक्शन (Shorts Section) का भी क्रेज काफी बढ़ चुका है। करोड़ों लोग इसका डेली इस्तेमाल करते हैं। क्रिएटर्स की सहूलियत के लिए यूट्यूब समय समय पर अपने शॉर्ट्स सेक्शन को अपडेट करता रहता है। दरअसल अब यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो की ड्यूरेशन को बढ़ा दी है।

    अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो देखते हैं या फिर आप एक क्रिएटर्स हैं तो आपको अब एक नया एक्सपीरियं मिलने वाला है। यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो की टाइम लिमिट (Time Limit) को बढ़ा दिया है। शॉर्ट्स क्रिएटर्स 15 अक्टूबर से एक मिनट की बजाए 3 मिनट तक का वीडियो बना सकेंगे। यूट्यूब की तरफ से इस लेटेस्ट अपडेट की जानकारी ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में दी गई है।


    पिछले काफी समय से शॉर्ट्स वीडियो क्रिएटर्स यूट्यूब से शॉर्ट्स की ड्यूरेशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब यूट्यूब ने यूजर्स की डिमांड को पूरा कर दिया है। अब क्रिएटर्स 3 मिनट तक का लंबा शॉर्ट्स क्रिएट कर पाएंगे। हालांकि यूट्यूब का यह लेटेस्ट अपडेट स्क्वायर या फिर टॉलर अस्पेक्ट रेशियो में बनाए गए वीडियो पर ही लागू होगा।

    बता दें कि नया अपडेट 15 अक्टूबर से पहले क्रिएट किए गए वीडियो पर लागू नहीं होगा। इसलिए अभी आपको नए फीचर्स का लाभ लेने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। वीडियो की ड्यूरेशन बढ़ाने के साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स के फीड पर कमेंट्स का प्रीव्यू भी पेश कर रहा है। इसके अलावा कंपनी एक नए फीचर पर भी काम कर रही है जिसमें अलग अलग क्लिप्स को ऐड करके रीमिक्स क्लिप्स बनाने की अनुमति मिलेगी।

    Share:

    PM मोदी ने वाशिम में बजाया ढोल, कोल्हापुर में राहुल गांधी ने शिवाजी महाराज का नाम लेकर बीजेपी को घेरा

    Sat Oct 5 , 2024
    मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिम के पोहरादेवी के जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोहरादेवी में ही स्थित संत सेवालाल महाराज और संत रामराव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved