जबलपुर। करौंदी सीओडी से अपने साथी के साथ बाईक से ग्वारीघाट नर्मदा दर्शन कर लौट रहे युवक हादसे का शिकार हो गये। हादसे में जहां एक युवक की रात में मौत हो गई वहीं दूसरे ने सुबह मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा बीती देररात करीब 11.30 बजे खंदारी नाला पुलिया के समीप घटित हुआ, जहां युवकों की बाईक एक डिवाईडर से टकरा गई। जिसमें 20 वर्षीय अजय मरावी नामक युवक की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि करौंदी सीओडी कालोनी निवासी 20 वर्षीय अजय मरावी अपने साथी अनिल सेन के साथ बाईक से ग्वारीघाट नर्मदा दर्शन के लिये आया था। दोनों जब वापस हो रहे थे, तभी रात्रि करीब 11.30 बजे खंदारी नाला पुलिया के समीप उनकी तेज रफ्तार बाईक डिवाईडर से जा टकरायी। जिससें अजय व अनिल को गंभीर चोटे आ गई और अजय की की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार सुबह अनिल की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुये प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved