यूनिवर्सिटी की साख बढ़ी, रोजगार देने में अव्वल
इंजीनियरिंग , मैनेजमेंट के साथ अन्य विभागों को भी मिला बेहतर प्रतिसाद
इंदौर कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के प्रमुख विभागों में प्रवेश लेना छात्रों (Students) की पहली पसंद रहता है। यहां पर कंपनियों (Companies) के प्लेसमेंट (Placement) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र (Academic Session) में 1300 से ज्यादा छात्रों को भविष्य के सपनों की नई उड़ान मिली है। इनको बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। औसत 6 लाख का पैकेज इस सत्र में माना जा रहा है, जो कि पिछले सभी से बेहतर रहा है।
यूनिवर्सिटी टीचिग डिपार्टमेंट (University Teaching Department) (यूडीटी) के आईएमएस, आईआईपीएस, आईईटी, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स आदि विभागों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छात्रों के अब तक के सबसे बड़े और ज्यादा संख्या में प्लेसमेंट हुए हैं। यूनिवर्सिटी की सेंट्रल प्लेसमेंट सेल आज दोपहर बाद अधिकारिक आकड़े जारी करेगी। तकरीबन 100 से ज्यादा राष्ट्रीय ओर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट से जुड़े विभागों में छात्रों की प्रतिभाओं का लोहा माना है और इन्हें बेहतर रोजगार की राह दिलाई है। यूनिवर्सिटीज से जुड़े 1 साल में इन विभागों के करीब 1300 से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया है, जिनका औसत पैकेज 6 लाख रुपए बताया जा रहा है। इस साल का सबसे अधिक बड़ा पैकेज इंजीनियरिंग एमसीए के छात्र के नाम रहा, जिसे नीदरलैंड में 1.14 करोड रुपए का पैकेज ऑफर किया गया था।
फिजिक्स- केमिस्ट्री में भी बेहतर अवसर
समय के अनुसार कंपनियों की डिमांड और युवाओं के नए-नए कोर्स में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। पारंपरिक आईईटी, ईएमआरसी, आईएमएस जैसे चार-पांच विभागों के अलावा भी स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस, स्कूल ऑफ़ फार्मेसी, फिजिक्स, केमिस्ट्री आदि विभागों में भी छात्रों को बेहतर रोजगार प्लेसमेंट इस बार मिला है। हालांकि हमेशा की तरह इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों को सर्वाधिक कंपनियों ने पसंद किया है। 10 से 18 फीसदी प्लेसमेंट में बढ़ोतरी बताई जा रही है।
दायरा बढ़ेगा, और ज्यादा होंगे प्लेसमेंट
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी सेंट्रल प्लेसमेंट सेल छात्रों को ज्यादा बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नई व्यवस्था बनाने जा रही है, जिसमें बड़ी कंपनियों के ज्यादा प्लेसमेंट कराने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए लाने की योजना को और ज्यादा कारगर बनाया जा रहा है। संभवत इस बारे में भी जल्दी नए निर्णय सामने आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved