img-fluid

इंदौर-देवास बायपास के टोल पर युवकों ने मचाया उत्पात, टोल टैक्स मांगने पर की तोड़फोड़

  • April 06, 2025

    इंदौर। इंदौर-देवास बायपास (Indore-Dewas Bypass) के शिप्रा टोल नाके (Shipra Toll Naka) पर आए दिन विवाद होते है। शनिवार रात फिर नाके पर कर्मचारियों से कुछ युवकों ने विवाद किया और नाके पर तोड़फोड़ भी की। टोल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज सहित शिप्रा थाने में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

    बताया जा रहा है कि नाके पर उत्पात मचाने वाले युवक मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक बताए जा रहे है। टोल कर्मचारियों ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि रात को पहले एक कार आई।उसमें सवार युवक टोल देने के लिए तैयार नहीं थे। टोल से एंट्री नहीं मिली तो युवक कर्मचारी से बहस करने लगे, इसके बाद उनके साथी दूसरे वाहनों में पीछे से आए और फिर उन्होंने बगैर टैक्स चुकाए जाने की बात पर टोल के बूथ में घुस कर कर्मचारी से मारपीट की।


    दशहत में कर्मचारी बूथ छोड़कर भागे। इसके बाद युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद वे बगैर टोल चुकाए देवास की तरफ चले गए। कुछ देर के लिए टोल नाके पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना शिप्रा थाने पर दी गई। टोल कर्मचारियों ने तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले युवकों के वाहनों के नंबर और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए। पुलिस अफसरों ने इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, जबकि वाहन नंबरों के आधार पर युवकों का पता लगाया जा सकता है।

    शिप्रा टोल नाके पर पहले भी तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी है। पहले टोल नाका देवास टोलवेज द्वारा संचालित किया जाता था, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ठेका निरस्त करने के बाद दूसरी एजेंसी को टोल नाके का संचालन करने की जिम्मेदारी दी। 1 अप्रैल को टोल टैक्स की दरें भी बढ़ाई गई थी।

    Share:

    MP में विवादों में वक्फ की 90% प्रॉपर्टी, पुलिस मुख्यालय भी कब्रिस्तान की जमीन पर

    Sun Apr 6 , 2025
    भोपाल: संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल 2025 (Wakf Amendment Bill 2025) पारित हो गया है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी वक्फ (संशोधन) बिल को शनिवार देर शाम मंजूरी दे दी. वक्फ संशोधन बिल 2025 पारित होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वक्फ संपत्तियों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved