धार। एमपी स्टेट एग्रों इण्डस्ट्रीज, डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित पोषण आहार संयंत्र देलमी धार में सुरक्षा व्यवस्था न होने से एक युवक का पैर मशीन में आ जाने से पंजा व उंगलिया कट गई। मामले में धार पुलिस ने बुधवार देर रात प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एमपी स्टेट एग्रो पोषण आहार संयंत्र फैक्ट्री देलमी में कार्यरत सुनील चौधरी नामक युवक गत दिनों सोयाबीन का आटा फैक्ट्री में डाल रहा था, उसी दौरान उसका पैर मशीन में आ जाने से पंजा व अंगुलियां कट गई। पुलिस ने जांच में पाया कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त साधन नहीं होने से उक्त घटना घटित हुई है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक गोपाल सिंह सोलंकी ने गुरुवार को बताया कि मामले में धार थाने में फैक्ट्री के ठेकेदार बाल किशन के विरुद्ध धारा 287, 338 भादवी में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में आरोपित ठेकेदार फरार है।