img-fluid

बैंक से डिफाल्टर हो चुके युवाओं को नहीं मिलेगा लोन

February 06, 2022

  • लोन देने के पहले पिछले रिकॉर्ड की जांच-पड़ताल करेगी बैंक
  • पहले कोई लोन ले चुके युवा इस योजना से बाहर होंगे

इंदौर। स्वरोजग़ार (self employed) के लिए लोन लेने वाले युवाओं के बारे में बैंक प्रबंधन (bank management) की टास्क फोर्स कमेटी गहन जांच पड़ताल कर उनके बारे में सारी जानकारी जुटाएगी । उनके नियम कायदों पर खरा उतरने के बाद ही मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना (Chief Minister Udyami Kranti Yojana) के तहत लोन दिया जाएगा जिन युवा या उनके परिजनों का बैंक में रिकार्ड खराब है, यानी वह डिफाल्टर साबित हो चुके हैं या जो पहले शासन की स्वरोजगार योजना का लाभ ले चुके है, उन्हें दूसरी बार लोन नही दिया जाएगा। इसके अलावा सब्सिडी का लाभ उन्ही युवाओं को दिया जाएगा, जो लोन लेने के बाद बैंक को लगातार किस्तें चुकाते रहेंगे।

जिला उद्योग व्यापार केंद्र, लगभग पंद्रह महीनों (fifteen months) में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के जरिये, इंदौर के 4410 बेरोजगार युवाओ को बैंकों के माध्य्म से 50 लाख रुपए तक का लोन दिलवाएगा । सेवा सम्बन्धित व्यवसाय व खुदरा व्यापार के लिए 1 लाख से 25 लाख तो वहीं नए उद्योग लगाने के लिए 50 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। सरकार द्वारा जारी इस वित्तीय वर्ष (financial year) में तीन महीनों से लेकर अगले वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक के बारह महीनों में शिक्षित बेरोजगारों को ऋण देने का टारगेट इंदौर (Target Indore) सहित हर जिलों के उद्योग व्यापार केंद्र को दिया गया है।


जिला उद्योग व्यापार केन्द्र इंदौर के अनुसार इस चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी 2022 से 31 मार्च तक इंदौर जिले के 210 इसके अलावा 1 अप्रैल 2022 साल से 31 मार्च 2023 तक इंदौर जिले के 4200 युवाओं को लोन दिया जाना है। इस तरह 15 माह में इंदौर जिले के 4410 युवक-युवतियों को लोन दिया जाएगा।

सालाना आय 12 लाख से ज्यादा नहीं हो
जो शिक्षित युवा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Chief Minister Self Employment Scheme) के अंतर्गत लोन ले चुके है, या जिन युवाओ ने लोन लेकर बैंक से ली गयी कर्ज राशि वापस नही की है, ऐसे डिफाल्टर युवाओ (defaulter youth) को कतई लोन नही दिया जायेगा । जिनको लोन दिया जायेगा ,उन्हें सात साल के अंदर, मंजूर किये गए लोन की राशि बैंक को चुकाना होगी। जो युवा लोन मिलने के बाद बैंक द्वारा तय की समय सीमा में लोन की किश्ते चुकाते रहेंगे , उन्हें सरकार द्वारा तय की गई सब्सिडी यानी ब्याज अनुदान (interest subsidy) राशि भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से नये उद्योग लगाने ,सेवा व्यवसाय ,अथवा खुदरा व्यापार सम्बन्धित स्वरोजगार के वास्ते लोन लेने के लिए 18 से 40 साल के 12 वी क्लास पास युवक युवतियां ही आवेदन कर सकेंगे। लोन के लिए आवेदन करने वाले युवा के परिवार की सालाना आय 12 लाख से ज्यादा नही होना चाहिए।

Share:

SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट! बंद हो सकती है आपकी बैंकिंग सेवा, जानिए वजह

Sun Feb 6 , 2022
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने अपने अकाउंट होल्डर्स को 31 मार्च 2022 के पहले पैन-आधार कार्ड को लिंक करने के लिए नोटिस किया है. बैंक ने कहा है कि अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved