भोपाल। शहर में कलियासोत पहाड़ी पर स्थित मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) द्वारा इकोलॉजिकल ऑक्सीजन पार्क में शहरवासियों को वन, जल एवं भूमि जैसे प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूक करने, इनकी महत्ता समझाने और शहर के बीचों-बीच रोमांचक गतिविधियों से रूबरू कराने के उद्देश्य से पांच दिसंबर तक एक्सप्लोर नेचर एंड फन वाल्मी संग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शुक्रवार को पहले दिन शहर के अनेक युवा प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की। बड़ी संख्या में युवा वॉल क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग में अपने जौहर दिखाते नजर आए। इस अवसर पर इंडोर गेम्स जैसे शतरंज और टेबल टेनिस का भी आयोजन किया गया। इन खेलों में भी युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इसके अलावा ई-रिक्शा ड्राइव भी इवेंट का एक खास आकर्षण रहा, जिसके माध्यम से इकोलॉजिकल आक्सीजन पार्क का भ्रमण युवाओं को करवाया गया। इस अवसर पर वाल्मी से जुड़े कर्मियों ने परिसर में संचालित जल, वन एवं पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों से लोगों को अवगत भी कराया। वाल्मी की संचालक उर्मिला शुक्ला ने बताया कि हमारा उद्देश्य शहर के लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के साथ सामंजस्य स्थापित करना सिखाने के साथ साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन गतिविधियों में हिस्सा लें और पर्यावरण व प्रकृति को करीब से समझें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved