नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में (To build Developed India) युवा विज्ञान का लाभ उठाएं (Youth take advantage of Science) । उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी ।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, विज्ञान के प्रति जुनूनी लोगों, खास कर हमारे युवा अन्वेषकों (यंग इनोवेटर्स) को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुभकामनाएं। आइए, विज्ञान और नवाचार को लोकप्रिय बनाते रहें और विकसित भारत के निर्माण के लिए विज्ञान का लाभ उठाएं। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि इस महीने के ‘मन की बात’ के दौरान, ‘एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ के बारे में बात की थी, जहां युवा किसी न किसी वैज्ञानिक गतिविधि में हिस्सा लेते हैं।
पीएम मोदी के अलावा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इस संबंध में एक्स पोस्ट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर महान भौतिक विज्ञानी सी.वी रमन को याद किया। उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में सी.वी रमन द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान का भी जिक्र किया। कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व शोध “रमन प्रभाव” के लिए उन्हें 1930 में एशिया में किसी भी विज्ञान स्ट्रीम के लिए भौतिकी के लिए प्रथम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि हमारा देश वैज्ञानिक नवाचार का केंद्र रहा है, सर सी.वी. रमन ने 1928 में इसी दिन रमन प्रभाव की खोज की थी, तथा अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए इसरो के कई मिशनों ने लगातार ज्ञान और सीखने की सीमाओं को आगे बढ़ाया है। बता दें, हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिन सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की घोषणा की थी। महत्वपूर्ण खोज के लिए उन्हें 1930 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved