नागदा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के नेतृत्व में हिन्दू शौर्य संचलन शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। संचलन के पूर्व हुई धर्मसभा को संतजनों ने संबोधित किया जिसमे सभी ने एकजुटता रखने पर बल दिया। आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पहले से ही चाकचौबंद बनी हुई थी जिसके चलते संचलन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में युवा हाथों में भगवा ध्वज लेकर कतारबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकले। संचलन का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख कुंदन चंद्रावत, विभाग संगठन मंत्री वासुदेव पंड्या, जिलाध्यक्ष भंवरलाल अटोलिया, जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रजापत, उपाध्यक्ष डीके चौधरी, मंत्री ग्राम रामगोपाल परमार, संयोजक विशाल सिंह, सह मंत्री मनीष व्यास, पूर्व केबिनेट मन्त्री सुल्तान सिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, हरीश अग्रवाल भवानी सिंह देवड़ा डीके चौधरी भेरूसिंह चौहान, ठा.जीवन सिंह तंवर, आकाश चौहान, रवि गौसर, अनिल प्रजापत लखन प्रजापत शुभम प्रजापत जयेश परमार प्रिंस पाल पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ महेश देवड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचलन जब मिर्ची बाजार क्षेत्र से निकल रहा था इसी दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा तय समय पर की जाने वाली अजान का समय हो रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved