img-fluid

खुद का रोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार दे युवा : इंजीनियर

March 25, 2023

  • जिले के 4498 हितग्राहियों को 14 करोड़ 60 लाख 55 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत

सीहोर। प्रदेश के साथ ही जिले में भी रोजगार दिवस कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर एवं जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रक वितरित किए। इस अवसर पर जिले के 4498 हितग्राहियों को 14 करोड़ 60 लाख 55 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम में नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा खुद का रोजगार लगाए और अन्य युवाओं को भी रोजगार दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में युवाओं के कल्याण के लिए अनेक घोषणाएं की गई है। मु यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में युवाओं को लर्न एंड अर्न का अवसर प्राप्त होगा। इसमे प्रशिक्षण के साथ ही युवाओं को हर माह आठ हजार रूपये की राशि दी जाएगी।


योजनाओं से अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हों
रोजगार दिवस कायक्रम में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगारोन्मुखी योजनाओं से अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो और स्वरोजगार स्थापित कर सके, इसके लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए युवा नीति लांच की गई है, इसमें युवाओं को विभिन्न सेक्टर्स में प्रशिक्षण और निर्धारित राशि भी दी जाएगी। कार्यक्रम में उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अशोक श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के प्रबंधक मनीष अलावा, एलडीएम एचआर झावरे सहित अनेक अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

Share:

कैंट पुलिस ने टोल नाके से महाराष्ट्र का ट्रक पकड़ा 24 नग बरामद, कराए आजाद

Sat Mar 25 , 2023
थम नहीं रहा गोवंश तस्करी का कारोबार गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं, इसके लिए उनके द्वारा जिले में एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है । इसी सिलसिले में गत दिनांक 23 मार्च की रात्रि में चिंताहरण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved