इंदौर। कोरोना (Corona) के बाद अपने मित्रों की खराब हालत देखी। डॉक्टर (Doctor) कह रहे थे पैदल चलो, ताकि स्वस्थ रहोगे। उन्होंने मित्रों को तो समझाया ही, वहीं अब देश के युवाओं (Youth) को समझाने के लिए 3500 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकल पड़े हैं। जिस-जिस शहर में जाते हैं वहां युवाओं से पैदल चलने की अपील करते हैं, ताकि इस देश का युवा स्वस्थ रहे।
करीब 1200 किलोमीटर की यात्रा कर कल इंदौर पहुंचे बठिंडा (पंजाब) (Bhatinda) के रहने वाले दीपकसिंह (Deepkak Singh) 13 सितंबर को निकले हैं। दीपक ने एमबीए (MBA) किया है और एक बड़ी कंपनी की जॉब छोडक़र युवाओं में अलख जगाने निकल पड़े हैं। घरवालों से कह दिया कि कमाने-खाने के लिए तो जिंदगी पड़ी है, लेकिन जिस तरह से देश का युवा बिना व्यायाम के अपना शरीर खराब कर रहा है, उससे उन्हें बचाना होगा। दीपक का कहना है कि उनकी इस यात्रा से अगर 1 हजार युवा भी जागरूक हो जाते हैं तो उनका मकसद पूरा हो जाएगा। दीपक 120 दिन की यात्रा का प्लान बनाकर निकले हैं। उनकी यात्रा कन्याकुमारी में खत्म होगी। एक-दो जोड़ी कपड़े और बारिश से बचने के लिए एक छाता लेकर निकले दीपकसिंह (Deepkak Singh) कल भाजपा कार्यालय (BJP Office) पहुंचे, जहां नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने उनके इस साहस की तारीफ की और उनका स्वागत किया। इस दौरान अनिल शर्मा, देवकीनंदन तिवारी, संजय जारोलिया, नयन मकवाना, नितिन पांडे, रितेश तिवारी आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved