img-fluid

मध्यप्रदेश में सागर के अस्पताल में युवक को किया आग के हवाले, आरोपी गिरफ्तार

June 12, 2021


सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के जिला अस्पताल (District Hospital) में एक युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का नाम दामोदर कोरी बताया जा रहा है। दामोदर कोरी का एक युवक से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इसी विवाद के चलते दामादोर को जिंदा आग के हवाले कर हत्या करने की काशिश की गई।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आरोपी मिलन रजक को गिरफ्तार कर लिया है। मिलन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 307 (Attempt to Murder) के तहत जिले के गोपालगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई है। फिलहाल आग में झुलसे दामोदर कोरी का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


चिकित्सकों ने कहा है कि उनकी हालत अभी स्थिर है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि मिलन रजक अस्पताल के अंदर घुसता है, इसके बाद वो अस्पताल के एक कोने में जाकर आग जलाता है। और फिर वो दामादोर कोरी के पास जाकर उसे आग के हवाले कर देता है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि आग लगने के बाद दामोदार कोरी अस्पताल में इधर-उधर बदहवास हालत में दौड़ रहा है। इसी दौरान आरोपी मिलन भी अस्पताल से बाहर निकलता नजर आ रहा है। सागर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा ने बताया है कि ‘आरोपी ने आग लगाने के लिए पेट्रोल (Petrol) का इस्तेमाल किया था।’

सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित से पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है कि मिलन ने ही दामोदर कोरी को आग के हवाले किया था। पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही इस वारदात के कारण की जानकारी होगी।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sat Jun 12 , 2021
12 जून 2021   1. न तो पंख है न तो पैर है, फिर भी चलता पानी में। सबको उनकी मंजिल पहुंचता, जिक्र भी आता कहानी में।। उत्तर…………..नांव 2. रंग-बिरंगे पंखोंवाली सबके मन को भाती है। पास कभी वो आती नहीं, दूर दूर उड़ जाती है।। उत्तर…………….तितली 3. छोटा बच्चा समझो न उसको, बहुत शैतानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved