• img-fluid

    ब्रिटेन की क्वीन के नाम पर उमराह करने मक्का मस्जिद पहुंचा युवक, पुलिस ने किया अरेस्‍ट

  • September 14, 2022

    नई दिल्ली । सऊदी अरब पुलिस (Saudi Arabia Police) ने धार्मिक नगरी मक्का (Mecca) से यमन (Yemen) के एक नागरिक (Citizen) को गिरफ्तार (Arrested) किया है. गिरफ्तार हुआ यह शख्स ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद उनके नाम पर उमराह करने पहुंचा था. मक्का की बड़ी मस्जिद (Mosque) में बैनर हाथ में लिए इस शख्स का वीडियो क्लिप वायरल हो गया, जिसके ऊपर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं मिलने लगीं. लोगों ने सोशल मीडिया पर शख्स को गिरफ्तार करने की मांग की. जिसके बाद यमन के शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

    दरअसल, इस्लाम में उमराह 15 दिनों का एक धार्मिक तरीका है, जिस दौरान इंसान सिर्फ नमाज और अल्लाह की बातों पर ध्यान देता है. उमराह के दौरान मर चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ भी की जाती है. लेकिन मृतक सिर्फ मुस्लिम ही होने चाहिए.


    क्या लिखा था बैनर में ?
    यमन के शख्स ने जिस बैनर को हाथ में लिया हुआ है, उसमें लिखा है कि, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की आत्मा के लिए उमरा. हम खुदा से कहते हैं कि क्वीन को जन्नत में जगह मिले.

    यमन के इस शख्स ने वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद वीडियो जमकर वायरल हो गई. ट्विटर लोगों का वीडियो को देखते ही गुस्सा भड़क गया, जिसके बाद शख्स की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी.

    जो मुसलमान नहीं, उसके नाम का उमराह भी नहीं
    यूं तो सऊदी अरब के मक्का शहर में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का बैनर या नारे लगाने के लिए मना किया जाता है. लेकिन अगर किसी का कोई अपना दुनिया में नहीं रहा है तो उसकी आत्मा की शांति के लिए उमराह किया जा सकता है.

    हालांकि, सिर्फ मुस्लिम मृतक के लिए ही उमराह किए जाने की अनुमति मिलती है. अगर कोई दूसरे धर्म के व्यक्ति के नाम पर उमराह करना चाहेगा तो उसे अनुमति नहीं दी जाएगी.

    वीडियो वायरल होते ही पुलिस का तुरंत एक्शन
    वीडियो वायरल होने पर सऊदी पुलिस ने इस मामले में तेजी से एक्शन लेते हुए बड़ी मस्जिद की क्लिप में दिखने वाले यमन के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया.

    सऊदी अरब सरकार की ओर से बताया गया है कि मस्जिद के अंदर किसी गैर मुसलमान के नाम उमराह करना नियमों के खिलाफ है, जिसकी वजह से यमन के नागरिक की गिरफ्तारी की गई है.

    हाल ही में हुआ क्वीन एलिजाबेथ का निधन
    ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में 8 सितंबर गुरुवार को निधन हो गया. स्कॉटलैंड स्थित अपने किले में उन्होंने अंतिम सांस ली. महारानी एलिजाबेथ के बाद उनके बेटे किंग चार्ल्स के हाथ अब ब्रिटेन की शाही गद्दी की बागडोर आ गई है.

    Share:

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अब इन दो देशो में छिड़ी जंग, लड़ाई में करीब 100 सैनिकों की मौत

    Wed Sep 14 , 2022
    नई दिल्‍ली। जहां एक ओर रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) जंग में एक-दूसरे का मुकाबला कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आर्मीनिया (Armenia ) और अजरबैजान(Azerbaijan) की सीमा पर चल रही लड़ाई ने भी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी है। दोनों तरफ के करीब 100 सैनिकों की मौत हो गई। इसके साथ ही दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved