जयपुर । भजनलाल सरकार के महिलाओं को 50% आरक्षण देने के फैसले के खिलाफ (Against Bhajanlal Government’s Decision to give 50% reservation to Women) प्रदर्शन कर रहे युवाओं की (Youth Protesting) पुलिस से झड़प हो गई (Clash with Police) ।
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया है। जयपुर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। शहीद स्मारक पर जुटे युवाओं और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा को हिरासत में लिया।
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि पहले से ही महिलाओं को 30% आरक्षण दिया जा रहा था, जिसे अब 50% करने से पुरुष अभ्यर्थियों के चयन की संभावना घट जाएगी। उन्होंने इस फैसले को पुरुष विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि सरकार को इस नियम को पहले मंत्रिमंडल और प्रशासनिक पदों पर लागू करना चाहिए, फिर शिक्षक भर्ती में।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए जवान और वॉटर गन तैनात की, जबकि प्रदर्शनकारी पैदल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान सरकार का मानना है कि इस आरक्षण से महिलाओं को अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी। बावजूद इसके, इस फैसले के विरोध में प्रदेशभर में नाराजगी देखी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved