img-fluid

विधायक जाटव के कार्यालय पर युवक का धरना

February 19, 2023

  • पारिवारिक विवाद भी अनेकों बार सड़क पर
  • क्रॉस वोटिंग बनेगी टिकट कटने का कारण

विजय सिंह जाट, गुना। भारतीय जनता पार्टी के गुना विधानसभा के विधायक गोपीलाल जाटव की परेशानी समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है पूर्व में जहां जाटव के पारिवारिक विवाद अनेकों बार चौक चौराहों सड़कों पर आ चुके हैं वहीं सोशल मीडिया पर पारिवारिक सदस्य अपना दर्द दुख बयां कर चुके हैं विधायक अपने परिवार के अंदर चल रही कलह को शांत नहीं कर पा रहे कि अब उनके निजी सहायक पर दामाद को प्रताडि़त करने के आरोप लगे हैं निजी सहायक के दामाद ने विधायक के पावर का इस्तेमाल कर उसे परेशान करने के आरोप में साथ ही गोपीलाल जाटव के कार्यालय के बाहर धरना दिया विधायक की समझाइश के बाद युवक माना लेकिन समस्या हल नहीं हुई। विश्व सूत्र बताते हैं कि राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग को लेकर भी विधायक जाटव की छवि भोपाल से लेकर दिल्ली तक खराब हो गई है इसको लेकर अब गुना विधानसभा का टिकट बदलने की तैयारी चल रही है विश्व वस्त्र विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया के करीबी को टिकट के लिए हरी झंडी मिल चुकी है जिसने धर्म का सहारा लेकर अपनी तैयारियां धीरे-धीरे शुरू ही कर दी हैं।


विधायक का पावर पीए का दामाद प्रताडि़त
बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के निज सहायक रमेश वास्त्री का दामाद राहुल रजक अपनी पत्नी को ना भेजने को लेकर काफी परेशान है राहुल का कहना है कि विधायक के पावर के आगे उसे न्याय नहीं मिल रहा उसे लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है अनेकों बार वह पत्नी को लेने ससुराल श्रीराम कॉलोनी गया लेकिन पत्नी को नहीं भेजा जब उसने धरना दिया तो विधायक के निजी सहायक ने उसे जान से मारने की धमकी दी हालांकि जाटव के समझाने पर युवक मान गया लेकिन युवक की समस्या जस की तस बनी हुई है।

क्रॉस वोटिंग बनेगी टिकट कटिंग का कारण
जानकार राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि विधायक गोपीलाल जाटव के द्वारा राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रास वोटिंग की गई थी जिसकी जानकारी भोपाल से दिल्ली तक भेजी गई, बताया जाता है कि गुना विधानसभा से गोपीलाल जाटव का टिकट कटने की प्रबल संभावना है। सूत्र यह भी बताते हैं कि सिंधिया के करीबी को गुना विधानसभा से उम्मीदवार बनाने की हरी झंडी मिल चुकी है जिस व्यक्ति को टिकट मिलने का इशारा मिला है उसके द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गई है धर्म की ओट लेकर जय श्री राम का नारा देकर उक्त उम्मीदवार के द्वारा शहर की आम जनता को रिझाया जाने लगा है इसके लिए एक दो बार धर्म के नाम पर रैली भी निकाली जा चुकी है जिसका सिंधिया ने भी समर्थन किया।

उमा भारती को चि_ी, पत्र वायरल, मंत्री पद छीना था
गुना विधायक गोपीलाल जाटव को मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व में मंत्री बनाया था लेकिन जब उमा भारती पार्टी से अलग हुई तो गोपीलाल के द्वारा एक पत्र उमा भारती को लिखा गया जिसमें उन्होंने लिखा कि दीदी उमा भारती में आपकी कृपा और आशीर्वाद से बहुत बढ़ गया हूं आपके एक आदेश पर मैं मंत्री एवं विधायक पद से त्यागपत्र दे दूंगा। समाचार पत्र में उक्त चि_ी वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया हालांकि भाजपा की सरकार तो बनी लेकिन विधायक गोपीलाल जाटव को मंत्री पद गंवाना पड़ा जो कि आज तक नहीं मिला वही अब टिकट कटने की भी पूरी तैयारी हो चुकी है।

Share:

महाकाल बने दूल्हा, आज सुबह हुए सेहरे के दर्शन... दोपहर में हुई भस्मार्ती

Sun Feb 19 , 2023
उज्जैन। महाशिवरात्रि के अवसर पर 33 घंटे पहले शुक्रवार रात 2.30 बजे से महाकाल मंदिर के पट खोल दिए गए थे। इस दौरान आज सुबह साढ़े 10 बजे तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर लिए इसके बाद श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश रोक दिया गया। क्योंकि दोपहर 12 बजे से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved