इंदौर। सिरपुर तलाब (Sirpur Pond) के पास कल रात अज्ञात वाहन (Vehicles) की चपेट में आया युवक घंटों कचरे के ढेर में पड़ा रहा। किसी ने उसकी सुध तक नहीं ली। गंदगी इतनी फैली थी कि यदि वह कुछ देर और पड़ा रहता तो उसकी जान जा सकती थी।
मिली जानकारी कल रात सिरपुर तलाब (Sirpur Pond) के पास फैली गंदगी के बीच एक युवक एक्सीडेंट (Accident) के बाद वहीं पड़ा रहा। नगर निगम (municipal Corporation) की लापरवाही के चलते पूरे इलाके में गंदगी फैली हुई है और कचरे का ढेर लगा हुआ है। आसपास के लोगों ने कई बार नगर निगम को शिकायत भी की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रात में अंधेरा और स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker) न होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। दरअसल राऊ विधानसभा की बांक पंचायत सिरपुर तालाब के सामने स्थित है। यहां से धार के लिए भी रोड जाता है। नेशनल हाईवे (National Highway) होने के कारण बड़ी गाडिय़ां गुजरती हैं। कई लोग तो वाहनों में आते हैं और कचरे की पोटलियां वहीं फेंक जाते हैं। बीती रात यहां बाइक से गुजर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह वहां कचरे के ढेर के पास जा गिरा और करीब 3 घंटे तक कचरे के ढेर में पड़ा रहा। उसी दौरान एक राहगीर सरफराज अंसारी ने घायल युवक को देखा तो उसे एम्बुलेंस बुलवाकर एमवाय अस्पताल पहुंचाया। चूंकि घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं था, इसलिए उसका नाम भी ज्ञात नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व इसी इलाके में एक एम्बुलेंस चालक ने राहगीर की जान ले ली थी। सडक़ पर अंधेरा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हंै।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved