• img-fluid

    इंदौर के युवाओं ने तकनीक से बनाया राम मंदिर का 3D प्रतिरूप

  • January 14, 2024

    • घर बैठे लगा सकेंगे श्री राम मंदिर में दीपक… सजा सकेंगें मंदिर

    इंदौर। राम मंदिर (Ram Mandire) प्राण प्रतिष्ठा (Dignity of life) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के हर घर दीपक प्रज्वलित (lamp lit) करने के आह्वान और महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) से प्रेरित होकर आईटी प्रोफेशन से जुड़े इंदौर (Indore) के युवा ने 3डी (3D) तकनीक से भगवान श्री राम मंदिर का प्रतिरूप तैयार किया है। दुनिया भर के लोग इस मंदिर में घर बैठे ही दीपक लगा सकेंगे। मंदिर को अपने हिसाब से फूलों से सजा सकेंगे और मंदिर में अतिशबाजी भी कर सकेंगे।


    आईटी प्रोफेशनल अमित बोरकर, सह संस्थापक फ्यूचरिस्टिक, रितेश यादव और नितिन सिंह भाटी ने बताया कि  22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में लोग जाएंगे, लेकिन लाखों की संख्या में ऐसे लोग है, जो इस कार्यक्रम में नहीं जा पाएंगे। ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर ही 3डी राम मंदिर बनाने का आइडिया आया। लगभग 1 महीने की मेहनत के बाद 3डी तकनीक से राम मंदिर का निर्माण किया गया है। ये प्रयास विश्वभर में बसे प्रिय भारतीयों को समर्पित है।

    दुनिया भर के भक्त इस मंदिर में घर बैठे ही ना केवल दीपक लगा सकेंगे, बल्कि मंदिर को अपने हिसाब से फूलों से सजा सकेंगे और इस शुभ प्रसंग पर मंदिर में अतिशबाजी भी कर सकेंगे। इस अनोखे अनुभव से भक्त खुद को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। इसके लिए लोग मोबाइल से QR कोड स्कैन कर या फिर https://sanatanbharat.world/rammandirexperience/ पर जा कर जा कर दीपक प्रज्वलित कर सकते हैंl

    Share:

    'माइक लगाकर 2 घंटे गाली देना चाहता हूं' शख्स ने SDM से लगाई गुहार

    Sun Jan 14 , 2024
    प्रतापगढ़: उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. प्रतापगढ़ के एक निवासी ने ‘दो घंटे’ के लिए एक मीडिया एजेंसी को गालियां देने की अनुमति मांगी है. एक समाचार पत्र में एक लेख के बाद भूमि हड़पने में उसकी संलिप्तता का आरोप लगने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने खुद को निर्दोष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved