इंदौर। इंदौर (Indore) के गांधी नगर थाना क्षेत्र (Gandhi Nagar Police Station Area) के सिद्धार्थ नगर (Siddharth Nagar) से एक युवक की हत्या (killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 8 से 10 बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा दौड़ा कर चाकू से हमला किया। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि बदमाशों ने कैसे युवक को भगा-भगा कर मारा है।
View this post on Instagram
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश चाकू से युवक के पीछे भाग रहे हैं और वह आगे आगे भाग रहा है। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल मैं तो युवक की पहचान नहीं हो सकी है, वहीं पुलिस भी जांच में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved