• img-fluid

    संतनगर में भाजपा के युवा नेताओं को मिलेगा पार्षद बनने का मौका

  • November 29, 2020

    • टिकट नहीं मिली तो कुछ निर्दलीय भी लड़ सकते हैं चुनाव

    संतनगर, सतीश बतरा। प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा नगरीय चुनाव में 25 से 45 साल के युवाओं को पार्षद का टिकट देने का मन बनाने से उपनगर के कई ऐसे नेता निराश हो गए हैं जो 25 सालों से संगठन में पार्षद बनने की आशा से ही सक्रिय रुप से कार्य कर रहे थे संयोगवंश इस बार संत नगर के वार्ड क्रमांक 4 व 5 सामान्य श्रेणी के वार्ड बनने से आधा दर्जन इन उम्र दराज नेताओं ने पार्षद बनने की चाह में टिकट की दावेदारी कर फील्डिंग प्रारंभ कर दी । अभी हाल ही में भाजपा ने मंडल अध्यक्षों के लिए 40 तथा नगर मंडल अध्यक्षों के लिए 45 साल उम्र तय की थी जिसके चलते हैं उन सभी मंडल अध्यक्षों को हटा दिया गया जो इस आयु को पार कर चुके थे। चुनाव लडऩे के इच्छुक कुछ भाजपा नेताओं ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय ही चुनाव लडऩे का मन बना लिया है।
    भाजपा के शीर्ष नेताओं का मानना है कि पार्षद चुनाव में आयु सीमा निर्धारित करने से यंगस्टर को टिकट मिलने तथा पार्षद बनने का मौका मिलेगा और यंगस्टर विकास कार्य भी तेजी से करवाएंगे। भाजपा शीर्ष नेताओं के उम्र के फंडे ने संत नगर के कई भाजपा वरिष्ठ नेताओं तथा पूर्व पार्षदों को निराश कर दिया है। यहां के जिन पूर्व पार्षदों ने टिकट हेतु फील्डिंग शुरू की उनमें राजेश हिंगोरानी, कृष्ण मोहन सोनी, माखन राजपूत शामिल है। इसके अलावा जो वरिष्ठ भाजपा नेता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं उन्हें भी पार्टी द्वारा उम्र का फंडा निराश कर सकता है इन नेताओं में भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष चंद्र कुमार इसरानी, किशन अच्छानी ,महेश खटवानी, जगदीश आसवानी राजेश बेलानी, गुलाब जेठानी आदि शामिल है।

    इन यंगस्टर को मिल सकता है टिकट का चांस
    भाजपा में उम्र का फंडा चला तो जिन यंगस्टर को टिकट का चांस मिल सकता है उनमें राहुल राजपूत, बबलू चावला, राधे महाराज योगेश वासवानी हरीश बिनवानी, सुमित आहूजा, मिथलेश गुप्ता, लवीन मनसुखानी, मनीष बागवानी, वीरा स्वामी।

    Share:

    कैट का सामुदायिक पुलिसिंग पर जनसंवाद आज

    Sun Nov 29 , 2020
    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदेश भर के व्यापारियों से करेंगे चर्चा भोपाल। मध्यप्रदेश के व्यापारियों को सामुदायिक पुलिसिंग पर किस प्रकार कार्य करना चाहिये और कैट के प्रयासों से पूरे मध्यप्रदेश में थाना स्तर पर व्यापारिक समिति गठित की जा रही है। इसके संबंध में मार्ग दर्शन देने हेतु मध्यप्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजाबाबू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved