img-fluid

INDORE: बारात में नाचने के विवाद में युवक की हत्या, डीजे वाले पर हत्या का आरोप

May 25, 2022

इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र (azad nagar police station area) में एक बारात में उस समय अफरा तफरी फैल गई। जब एक बाराती (baraati) को विवाद के बाद डीजे वाले ने चाकू मार दिया । बाराती की तो मौत हो गई, लेकिन बीच-बचाव करने आया उसका साथी भी घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है।

पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना 9:00 बजे रात की है क्षेत्र में एक बारात निकल रही थी जिसमें कई लोग डीजे की धुन में नाच रहे थे। तभी एक बाराती का डीजे वाले से विवाद हुआ। और डीजे वाले ने विवाद के बाद आवेश में आकर उसको चाकू मार दिया। जिसे चाकू लगा उसका नाम मनोज (Manoj) बताया जा रहा है जबकि बीच-बचाव करने आए उसका साथी विनोद भी घायल हुआ है।


दोनों को तत्काल अस्पताल (hospital) इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन मनोज की मौत हो गई विनोद (Vinod) का इलाज जारी है । इधर आरोपी डीजे वाला भवरकुआ छेत्र के हिम्मतनगर का रहने वाला है ।पुलिस उसकी तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है ।उसके परिजनों को थामे बिठाया गया है ताकि उस पर दबाव बनाया जा सके।

Share:

नेहरू की प्रतिमा पर डंडे बरसाने वाले छह आरोपित गिरफ्तार

Wed May 25 , 2022
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला मुख्यालय (Satna district headquarters of Madhya Pradesh) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू (Former Prime Minister Pt. Jawaharlal Nehru) की प्रतिमा को डंडों से पीटने (beating with sticks) और पत्थर फेंके जाने का एक वीडियो सामने आया है। बुधवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved