img-fluid

जुएं की रकम वसूली को लेकर युवक की हत्या

July 02, 2022

  • गोरखपुर थाना क्षेत्र की घटना, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर। गोरखपुर थाना अंर्तगत बहना मोहल्ला निवासी एक 38 वर्षीय युवक को शुक्रवार की शाम जुआ वसूली की रकम को लेकर दो भाईयों और एक युवक ने मिल कर चाकुओं से दनादन वार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घटना में घायल युवक को गंभीर हालत मेें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज शनिवार की सुबह युवक ने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची गोरखपुर पुलिस ने शव का पीएम कराते हुए मामले को जांच में लेते हुए, सभी आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित है।


सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद अकील पिता उम्र 38 साल गोरखपुर का निवासी था और जुआ की वसूली का काम करता था। वह जब जुआ की वसूली करने के लिए आरोपी अनिल चौधरी, सुनील चौधरी और अखलेश उर्फ गुल्लू के पास गया, तो आरोपियों ने हाउबाग स्टेशन मैदान में युवक को दबोच लिया और जमकर मारपीट कर दी। जब उसने विरोध करना चाहा तो आरोपियों ने चाकुओं से दनादन वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

चाकू बाजी में घायल होने के बाद घायल आसपास के लोगो ने उसे तत्काल मेडिकल में भर्ती करवाया, जहां आज सुबह युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
एसपीएस बघेल, थाना प्रभारी गोरखपुर

Share:

भैया रिस्पॉन्स तो अच्छा मिल रहा... जीत भी पक्की है...

Sat Jul 2 , 2022
गली-मोहल्लों से लेकर चाय-पान के टपरों तक हार-जीत का हो रहा पोस्टमार्टम जबलपुर। नगर निगम चुनाव के लिए अब 3 दिन शेष रह गए हैं, जिसके चलते महापौर पद के प्रत्याशियों के अलावा दूसरे राजनीतिक दलों और निर्दलीय था बागी के रूप में चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों का सघन जनसंपर्क अभियान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved