img-fluid

कानीपुरा क्षेत्र से युवक को किया अगवा

June 08, 2022

  • डेढ़ करोड़ का गबन कर यहाँ आ गया था, कल रात कानपुर से आए 6 लोग उठाकर ले गए-पुलिस ने बताया कि ले जाने वाले लोग वापिस लौटकर आए
  • पीडि़त सहित अगवा करने वालों से पूछताछ-पुलिस ने कार जब्त की

उज्जैन। कल रात कानीपुरा रोड की तिरुपतिधाम कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को कानपुर से कार में आए 6 लोग अगवा कर अपने साथ ले गए और राजगढ़ तक ले जाकर वापस लौट आए। पुलिस ने अपहृत युवक सहित 6 आरोपियों को हिरासत में ले रखा है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को अगवा किया गया है, वह उत्तरप्रदेश में कानपुर के समीप रहता था और वहाँ डेढ़ करोड़ का घपला कर भाग निकला था और उसके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज है। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि कानीपुरा स्थित तिरुपति धाम कॉलोनी में रहने वाला नवनीत पिता बृजेन्द्र श्रीवास्तव दो माह पहले ही उज्जैन आया था। इसस पहले वह कानपुर के समीप बर्रा क्षेत्र में रहता था और वहाँ रहकर उसने रुपए दो गुने करने के नाम एक करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक की ठगी की और इसके बाद वहाँ से फरार हो गया था।


पीडि़़त लोगों ने कानपुर के फजलगंज थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। कल रात कानपुर से 6 लोग फर्जी पुलिस बनकर उसके घर पहुँचे और अंदर घुसकर मारपीट की और नवनीत को बलपूर्वक एसयूवी कार में डालकर ले गए। उसके पिता ने शोर मचाया और पुलिस को खबर कर दी। इस पर पुलिस वाहन का पीछा करने गई लेकिन वाहन नहीं मिला। इधर जानकारी लगने के बाद नवनीत को ले जाने वाले 6 लोग उसे लेकर रात में वापस उज्जैन लौट आए जिन्हें चिमनगंज मंडी पुलिस अपने साथ थाने ले आई। पूछताछ में दो लोगों ने अपने नाम केसरीलाल और अनिल सचान बताया। उन्होंने बताया कि नवनीत ने उत्तरप्रदेश में एक करोड़ 45 लाख से अधिक की ठगी की वारदात की है और उसके खिलाफ कानपुर के थाने में प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कानपुर के समीप फजलगंज थाने बात की तो वहाँ की पुलिस ने बताया कि नवनीत पर 420 सहित अन्य अपराध का आरोपी है और पुलिस को उसकी तलाश है। चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि गलत और भ्रामक जानकारी देने के चलते यहाँ भी उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इधर फजलगंज थाने पहुँची शाम तक उज्जैन पहुँच जाएगी और नवनीत को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि अपहरण करने वाले 6 लोग अपने पैसों की वसूली के लिए उज्जैन आए थे और उन पर अभी तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।

Share:

घाटों पर सफाई और संकेतक लगे..गंगा दशहरे की तैयारी शुरू

Wed Jun 8 , 2022
कल निगमायुक्त भी पहुंच गए थे घाट की व्यवस्थाएँ जाँचने-नदी का पानी भी कम कर दिया उज्जैन। लगातार एक के बाद एक नदी में डूबने से हुई मौतों के बाद नगर निगम ने दो दिन लगातार शिप्रा के घाटों की सफाई की। गहरे पानी वाले स्थान पर संकेतक लगा दिए। नदी का पानी भी रामघाट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved