भोपाल। खजूरी सड़क थाना इलाका स्थित इंदौर हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात सामने आई है। राधा री धाड़ी ढाबे के पास में एक इनोवा कार ने मंगलवार की देर रात करीब सवा 11 बजे एक ट्रक को ओवर टेक किया। कार आगे लगाकर ट्रक को रोक लिया और ड्रावर को कार से उतार लिया। इसके बाद में आरोपियों ने चालक को धुना और अपनी कार में हाथ पांव बांधकर पटक लिया। बदमाश फरियादी को परवलिया सड़क के पास लेकर पहुंचे और वहां एक खेत के बाहर फैंककर भाग निकले।
बदमाशों ने वापस लौटकर ट्रक में रखे आईटीसी कंपनी के सात कार्टून सिगरेट के लूटे और फरार हो गए। लूटे गए माल की कीमत करीब 5 लाख रूपए बताई जा रही है। पूरे मामले की खास बात यह है कि आरोपियों ने ट्रक में भरे अन्य सामान को छुआ तक नहीं। पुलिस ने मारपीट कर लूटपाट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आस पास सहित खजूरी और परवलिया सड़क पर बने टोल नाके के फुटैज खंगाल रही है। पूरी वारदात को रेकी के बाद अंजाम देने का संदेह पुलिस को है।
एसडीओपी दीपक नायक के अनुसार 31 वर्षीय विष्णु गौर इंदौर का निवासी है। वह एमपी 04 जीए 6120 का चालक है। मंगलवार की रात वह मंडीदीप से ट्रक में किराना सामान और आईटीसी कंपनी की महंगी सिगरेट लोड कर सेंधवा और बढ़वानी में डिलेवरी देने के लिए निकला था। रात करीब 11:15 बजे भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित राधा री धाड़ी ढाबे के पास में एक इनोवा कार में सवार चार युवकों ने ट्रक के आगे कार को लगाकर रोक लिया। आरोपियों ने गाड़ी को रोकते ही फरियादी को पीछे किसी को कुछलने की धमकी देकर ट्रक से उतारा और मारपीट कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जहां उसके हाथ पांव बांधे और घटना स्थल से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित परवलिया सड़क पर एक खेत के बाहर हाथ पांव बांधकर छोड़ दिया। किसी तरह से ड्रायवर ने स्वयं को खोला तथा एक ढाबे तक पहुंचा। वहां उसने कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस बीच आरोपी युवक लौटकर घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रक को लेकर कुछ दूरी पर पामकोर्ट गार्डन के सामने पहुंचे। वहां आरोपियों ने सिगरेट के करीब सात बॉक्स लूटे और उन्हें लेकर फरार हो गए। प्रति सिगरेट बॉक्स की कीमत 90 हजार रूपए बताई जा रही है। सिगरेट की डिलेवरी बढ़वानी में देनी थी। आरोपियों ने ट्रक में भरे किराना सामान को हाथ तक नहीं लगाया। जिससे पुलिस को घटना पर संदेह है। आज खजूरी और परवलिया टोल नाके के फुटेज खंगाले जाएंगे। घटना स्थल के आस पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटैज भी ंखंगाले जा रहे हैं। फिलहाल आरोपियों का सुराग हाथ नहीं लगा है।
किराए की गाड़ी से वारदात का संदेह
वारदात में इस्तमाल कार किराए की होने का संदेह पुलिस को है। थाना प्रभारी एलडी मिश्रा ने बताया कि फरियादी का कहना है कि वह कार का नंबर नहीं देख सका था। हालांकि उसका कहना है कि कार पर पीले रंग की नंबर प्लेट लगी थी। पीली नंबर प्लेट की कारें टैक्सी कोटे में इस्तमाल की जाती हैं। मामले की तफ्तीश जारी है। जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। वहीं पुलिस को ट्रक से कुछ फटे हुए सिगरेट के कार्टून भी मिले हैं। घटना के समय ट्रक में कुल 18 कार्टून सिगरेट मौजूद थी। जबकि लूटी सिर्फ सात कार्टून गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved