इंदौर (Indore)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में नशे का कारोबार एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही इस क्षेत्र में नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेने वाले भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के इस अभियान में कल हजारों की संख्या में युवाओं ने नशे के खिलाफ छेड़े गए युद्ध में उनका समर्थन करते हुए छोटा बांगड़दा से हंसदास मठ तक पैदल यात्रा निकाली, जिसमें युवा केसरिया ध्वज लेकर लोगों को नशे से दूर रहने की सीख दे रहे थे। विक्रमसिंह चौहान और गोविन्दसिंह बेस के नेतृत्व में निकली पदयात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। विजयवर्गीय ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें संकल्प दिलाया कि जिस प्रकार हम स्वच्छता में नम्बर वन आए हैं, उसी प्रकार हमें नशामुक्ति और स्वास्थ्य में भी नम्बर वन आना है। नशा युवाओं का कॅरियर, परिवार और उनका जीवन सब कुछ बर्बाद कर देता है। इसलिए आप सभी नशे से दूर रहें। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मनोज द्विवेदी, डॉ. सचिन शर्मा, लकी आदिवाल, टीनू जैन उपस्थित थे।
विकास के लिए जनभागीदारी भी जरूरी
विजयवर्गीय के महापौर काल के दौरान ही जनभागीदारी योजना का दूरदर्शी सपना देखा था। अब लगभग पूरे प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के विकास में उसी जनभागीदारी से करोड़ों-अरबों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं। अपने महापौर कार्यकाल के दौरान विजयवर्गीय ने शहर में लगभग सभी वार्डों में जनभागीदारी से घर-घर से सीमेंट एवं निर्माण सामग्री एकत्र करवाकर सडक़ों का निर्माण शुरू करवाया था। आज इंदौर सहित भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, होशंगाबाद, रीवा, बुरहानपुर एवं अन्य नगर निगमों में भी जनभागीदारी के आधार पर ही सडक़ों काम चलते आ रहा है। पिछले दो दशकों में इन सभी शहरों में विजयवर्गीय के जनभागीदारी के संकल्प को अमलीजामा पहनाया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved