भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव में युवाओं के बीच अब टैटू का टशन दिखाई दे रहा है। युवाओं ने चुनाव प्रचार का ये अनोखा तरीका खोज निकाला है। वे अपने शरीर पर पसंदीदा नेताओं के फोटो और पार्टी के चिन्ह बनवाकर प्रचार के लिए निकल रहे हैं। नगर निगम चुनाव का ये अनूठा रंग युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है। सियासी दलों के झंडे-बैनर के साथ-साथ इस चुनावी मौसम में सियासत के टैटू वाले रंग भी दिखाई दे रहे हैं। भोपाल में सियासी पार्टियों के युवा समर्थकों ने चुनाव प्रचार का ये नया तरीका खोज निकाला है। युवा कार्यकर्ता अपनी पार्टी और प्रत्याशी के समर्थन में शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं। दीवानगी ऐसी कि बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कमल का फूल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फेस बनवा रहे हैं। वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ का निशान और राहुल गांधी के टैटू बनवा रहे हैं। सबसे ज्यादा क्रेज पीएम मोदी का है। पॉलिटिकल सिंबल के टैटू बनवाने में युवतियां भी पीछे नहीं है। रोज सैकड़ों की संख्या में युवतियां टैटू बनवाने पहुंच रहीं हैं।
आर्टिस्ट्स ने इसलिए बदली डिजाइन
उधर कोरोना काल के बाद व्यापारिक मंदी से जूझ रहे टैटू आर्टिस्ट भी अब धार्मिक चिन्ह और मॉडर्न आर्ट छोड़कर कार्यकर्ताओं के हाथ से लेकर कंधे-चेहरे और गालों पर चुनाव चिन्ह बनाने में लगे हुए हैं। टैटू आर्टिस्ट की भी इस चुनावी सीजन में चांदी हो रही है। यही वजह है कि रेगुलर टैटू के बीच अब टैटू आर्टिस्ट चुनावी टैटू डिजाइन करने में जुटे हुए हैं। टैटू आर्टिस्ट का कहना है कि चुनावी माहौल में अभी टैटू बनाने का क्रेज अचानक से बढ़ गया है। युवा परमानेंट टैटू भी बनवा रहे है जिससे वे अपने नेता का लाइफ टाइम सपोर्ट कर सकें।
टैटू बनवाने के पीछे नेताओं के तर्क
यूथ कांग्रेस के एक पदाधिकारी का कहना है कि हम अपनी पार्टी के प्रमोशन के सारे तरीके अपना रहे हैं। युवाओं के बीच टैटू का काफी क्रेज है, इसलिए हम लोग युवाओं को आकर्षित करने के लिए गर्दन, हाथ, कोहनी, पीठ और सीने पर कलरफुल सिंबल और स्लोगन बनवा रहे हैं। पॉलिटिकल प्रमोशन में ये पहली बार देखा जा रहा है कि टैटू के जरिए यूथ अपने आपको पार्टी और कैंडीडेट से कनेक्ट कर रहा है। भाजपा के युवा भी पीछे नहीं हैं, उनमें सबसे ज्यादा क्रेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर है। इसलिए वे प्रधानमंत्री के फोटो अपने शरीर पर बनवा रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े एक युवा का कहना है कि हमारी पार्टी की टैग लाइन है कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल, इसलिए हम लोग कमल का फूल अपने शरीर पर बनवाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved