
इंदौर। प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए इंदौर पहुंच गए हैं। आज सुबह इंदौर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आगाज हो गया। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आज से 5 फरवरी तक आयोजित की जा रही है । राज्य स्तरीय युवा उत्सव युवान का आगाज आज सुबह रैली के साथ विश्वविद्यालय से किया गया। यह रैली विश्वविद्यालय के खंडवा रोड के तक्षशिला परिसर में भ्रमण करते हुए ऑडिटोरियम पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के उपरांत युवान उत्सव का औपचारिक रूप से उद््घाटन किया गया।
प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए अलग-अलग विश्वविद्यालय के प्रतियोगी 23 विधाओं जैसे की समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय एकल नृत्य, माईम, सुगम गायन, वाद विवाद प्रतियोगिता , क्ले मॉडलिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कार्टूनिंग आदि के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति देंगे। उद््घाटन के पश्चात समूह लोक नृत्य के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई । यह कार्यक्रम देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के परिसर के विभिन्न स्थान पर किया जाएगा। विश्वविद्यालय सभागृह, ई.एम. आर.सी भवन, अर्थशास्त्र अध्ययनशाला, कम्प्यूटर साइंस सभागृह, आईएमएस सभागृह। राज्य स्तरीय युवा उत्सव यूवान का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 5 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से जैसे की के सभागृह में आयोजित किया गया है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved