राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित रेलवे पटरी पर एक शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो शव बुरी तरह कट चुका था। मृतक की पहचान मनोज निवासी राजेंद्र नगर पुलिस लाइन के पीछे के रूप में हुई है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मनोज पटरी पार करते समय हादसे का शिकार हुआ या फिर उसने आत्महत्या की है। फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। द्वारकापुरी क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने यह कदम उठाया तब वह घर पर अकेला था। वहीं द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि ऋषि पैलेस के रहने वाले बिरजू वर्मा को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। फिलहाल पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग के बिंदु से भी जोडक़र देख रही है। साथ ही जांच की जा रही है कि बिरजू ने फांसी क्यों लगाई?
खाद्य विभाग का कलेक्टरों को निर्देश, कहा- किसानों को पंजीयन करने से ना रोका जाए भोपाल। नए कृषि कानूनों के विरोध के बीच मध्य प्रदेश सरकार किसानों पर मेहरबान है। अब रबी की फसल के उपार्जन के लिए सरकार ने बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। उपार्जन के लिए पंजीयन में आधार सत्यापन की […]