क्षेत्र में लाश मिलने से फैली सनसनी, नहीं हुई मृतक की पहचान
इंदौर। जामुन (Jamun) के पेड़ ( tree) पर एक युवक (youth) का शव (dead body) लटका मिला। पुलिस (police) का मानना है कि मामला आत्महत्या ( suicide) का हो सकता है। कर्बला मैदान (Karbala ground) के पास भी एक लाश मिली। उधर बिजासन टेकरी (Bijasan Tekri) पर मिले घायल व्यक्ति की मौत हो गई।
लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia police) ने बताया कि देवास नाका क्षेत्र (Dewas Naka area) में महाराज ढाबे के पास जामुन के पेड़ पर युवक का शव टंगे होने की सूचना पर पुलिस पहुंची और रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा। मौके की परिस्थितियों को देखते हुए प्रतीत हो रहा है कि युवक ने खुद ही पेड़ पर चढक़र रस्सी कसी और फिर फंदा बनाकर उस पर झूल गया। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास काम करने वाले लापता युवकों की तलाश कर रही है। उधर बिजासन टेकरी के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था। उसकी पहचान से पहले ही मौत हो गई। पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। एक वृद्धा की लाश कर्बला मैदान (Karbala ground) के पास मिली। उसकी मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (my hospital) की मच्र्यूरी (mortuary) पहुंचाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved