• img-fluid

    ईद की छुट्टी पर तिंछाफाल गया युवक डूबा, रेस्क्यू जारी

    July 11, 2022


    इंदौर।  ईद (Eid) की छुट्टी पर दोस्तों के साथ तिंछापाल (Tinchafal) गया एक छात्र कुंड (Kund)में डूब गया। उसकी तलाश में रेस्क्यू (Rescue) किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही युवक डूबा तो पुलिस और ग्रामीण गोताखोरों (Rural divers) के साथ उसकी तलाश में पहुंचे। रात होने के कारण कल रेस्क्यू बंद कर दिया। सुबह दोबारा उसकी खोज में गोताखोर कुंड में उतरे हैं।


    सिमरोल टीआई आरएन भदौरिया ( Simrol TI RN Bhadauria) ने बताया कि खजराना (Khajrana) का रहने वाला 20 साल का अरबाज खान अपने दो दोस्तों के साथ कल तिंछाफाल पिकनिक के लिए आया था। जहां फाल का पानी गिरता है, उस कुंड में तीनों नहाने लगे तो गहराई में अरबाज डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे तैरना नहीं जानते थे, जिसके चलते उसकी जान नहीं बचा पाए। बाद में उन्होंने ग्रामीणों को बुलाकर मदद मांगी और फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू कर दी।


    नाले में गिरा, पुलिस ने बचाया
    उधर, रावजी बाजार क्षेत्र में एक युवक नाले ेमें गिर गया। उसे एक घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया। रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि कड़ावघाट के नाले में डूबने वाले युवक का नाम अजय निवासी राजेंद्र नगर है। जैसे ही पुलिस (Police) को उसके नाले में डूबने की खबर मिली तो गोताखोर और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू कर दी और बाद में उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। वह नशे का आदी है।

    Share:

    श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कोरोना के कारण बीच टेस्ट में खिलाड़ी बाहर

    Mon Jul 11 , 2022
    नई दिल्ली: श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के बीच में ही बड़ा झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें फौरन दूसरे होटल में आइसोलेट कर दिया गया है और वो बाकी बचे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनके स्थान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved