इंदौर। ईद (Eid) की छुट्टी पर दोस्तों के साथ तिंछापाल (Tinchafal) गया एक छात्र कुंड (Kund)में डूब गया। उसकी तलाश में रेस्क्यू (Rescue) किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही युवक डूबा तो पुलिस और ग्रामीण गोताखोरों (Rural divers) के साथ उसकी तलाश में पहुंचे। रात होने के कारण कल रेस्क्यू बंद कर दिया। सुबह दोबारा उसकी खोज में गोताखोर कुंड में उतरे हैं।
सिमरोल टीआई आरएन भदौरिया ( Simrol TI RN Bhadauria) ने बताया कि खजराना (Khajrana) का रहने वाला 20 साल का अरबाज खान अपने दो दोस्तों के साथ कल तिंछाफाल पिकनिक के लिए आया था। जहां फाल का पानी गिरता है, उस कुंड में तीनों नहाने लगे तो गहराई में अरबाज डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे तैरना नहीं जानते थे, जिसके चलते उसकी जान नहीं बचा पाए। बाद में उन्होंने ग्रामीणों को बुलाकर मदद मांगी और फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू कर दी।
नाले में गिरा, पुलिस ने बचाया
उधर, रावजी बाजार क्षेत्र में एक युवक नाले ेमें गिर गया। उसे एक घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया। रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि कड़ावघाट के नाले में डूबने वाले युवक का नाम अजय निवासी राजेंद्र नगर है। जैसे ही पुलिस (Police) को उसके नाले में डूबने की खबर मिली तो गोताखोर और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू कर दी और बाद में उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। वह नशे का आदी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved