जोधपुर (jodhpur)। राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले के पीपाड़ शहर पुलिस थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर से चलने वाले गीचर से एक युवक की मौत हे गई है. युवक की मौत नहाते समय बाथरूम के अंदर दम घुटने की वजह से हुई हुई है.
परिजन और पुलिस में हुई बहस
इस घटना के बाद परिजन पीपाड़ शहर हॉस्पिटल की मोर्चरी पहुंचे. अस्पताल प्रशासन को एप्लीकेशन देकर बिना पोस्टमार्टम के ही शव सपुर्द करने की मांग की. इसको लेकर पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच बहस भी हो गई. बताया जा रहा है कि लालचंद जब बाथरूम में नहाने गया था, तभी अचानक से गैस लीक होने लगी थी. वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही गैस की वजह से उसका दम घुटने जिससे वह बेहोश होकर बाथरूम में गिर गया. इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved