जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्रातंर्गत ललपुर संतनगर निवासी एक युवक की अधिक शराब के नशे में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने मामले में जहरीली वस्तु दिये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।ग्वारीघाट टीआई विजय परस्ते ने बताया कि संतनगर निवासी राजा लोधी ने सूचना दी कि उसका भाई गोविंद बीते दिवस अपने साथी मोनू, पवन व अशोक के साथ गया था। जहां सभी ने शराब पी, गोविंद को शराब ज्यादा होने पर उसके दोस्त उसे उसके घर के पास छोड़ गये थे। देरशाम गोविंद की हालत बिगडऩे पर परिजन उसे मेडीकल अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
परिजनों ने लगाए आरोप
वहीं मृतक के भाई राजा ने आरोप लगाते हुए बताया कि गोविंद की मोनू व उसके साथियों से पुरानी बुराई थी। जिन्होने मारपीट कर शराब पिलाई और उसे कुछ मिलाकर दे दिया है, जिससे उसकी मौत हुई है। परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved