img-fluid

देवास में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, थाना प्रभारी निलंबित

December 29, 2024

देवास। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले (Dewas district) के सतवास में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत (young man died in police custody) हो गई। मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने मामले में थाना प्रभारी आशीष राजपूत की गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

वहीं मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सरकार को जमकर घेरा है। उन्होने प्रदेश में जंगल राज बताया है।

देवास जिले के सतवास थाने में मुकेश पिता गबुलाल हरिजन निवासी ग्राम मालगांव 35 वर्ष की संदिग्ध मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रताड़ना एवं मारपीट की वजह से मौत हुई है। परिजनों की मांग है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाएं उसके बाद शव का परीक्षण कराएंगे।


इधर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मर्ग जांच संपादित की जा रही है। शव परीक्षण डॉक्टरों के पैनल द्वारा करवाया जा रहा है। प्रकरण में निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच की जा रही है एवं जांच निष्कर्ष के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास थाने में पुलिस कस्टडी (थाने) में दलित की मौत मामले में कांग्रेस ने सरकार और पुलिस व्यवस्था पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मप्र में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं, पुलिस अभिरक्षा में दलित युवक की मौत। देवास जिले के सतवास थाने में मुकेश पिता गबुलाल हरिजन निवासी ग्राम मालगांव उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना एवं मारपीट करने की वजह से मौत हो गई है, परिजनों सतवास थाने के सामने धरने पर बैठे हैं, उनकी मांग है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाएं उसके बाद ही शव परीक्षण कराएंगे। मेरी डीजीपी महोदय से मांग है कि सतवास थाना इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाएं।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि सतवास (देवास) में पुलिस हिरासत में फिर एक दलित युवक मुकेश की “हत्या” हो गई?@DrMohanYadav51 जी,आपके जंगलराज में आज फिर मैं न्याय की आवाज उठा रहा हूं! पीड़ित परिजनों से मिलने सतवास जा रहा हूं! क्योंकि, मप्र में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं! बेटियों से बलात्कार हो रहा है।

Share:

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई भाजपा नेताओं को महाकुंभ में आने का न्योता दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

Sun Dec 29 , 2024
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई भजपा नेताओं (Many BJP Leaders including former President Ramnath Kovind) को महाकुंभ में आने का न्योता दिया (Invited to attend Mahakumbh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved