img-fluid

अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

December 21, 2022

  • आरोप…. गलत इंजेक्शन से हुई मौत, पुलिस ने जब्त की पर्ची

इन्दौर। अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि गलत इलाज से युवक की मौत हुई है। दीपक पिता हीरालाल निवासी भागीरथपुरा की तबीयत खराब होने के चलते उसे परदेशीपुरा के वर्मा नर्सिंग होम ले जाया गया। परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लिखकर दिया था। जिसे पास के मेडिकल से लेकर आए तो डॉक्टर ने वह इंजेक्शन लगा दिया और कहा कि घर ले जाओ, यह ठीक हो जाएगा।


जैसे ही दीपक को घर ले गए तो उसकी तबीयत दोबारा खराब हुई। उसे दोबारा उसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे देखा तक नहीं। यहीं दीपक की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन उम्मीद से भंडारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। इसके बाद परिजनों का वर्मा नर्सिंग होम पर जाकर गुस्सा फूटा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर जाकर अस्पताल की डायरी और इंजेक्शन की स्लीप जब्त कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

Share:

अर्थव्यवस्था मजबूत पर वैश्विक कारणों का पड़ सकता है असर, RBI मुखिया ने क्रिप्टो पर फिर जताई चिंता

Wed Dec 21 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर देश की इकोनॉमी पर एक बार फिर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि भारत की अंतर्निहित आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं, और आने वाले समय में भी इसके मजबूत बने रहने की संभावना है। हालांकि आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा है कि देश के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved