राजगढ़। जिले के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम ढ़कोरा जोड़ के समीप बुधवार सुबह तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़े गई। हादसे में एक बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं अन्य बाइक सवार युवक भी चोटिल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
एसआई जगदीश गोयल के अनुसार ग्राम ढ़कोरा रोड़ पर दो बाइक आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में ग्राम जामी निवासी सुनील (22) पुत्र शिवनारायण लववंशी की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। बताया गया है कि युवक गांव से ब्यावरा जा रहा था, इसी दौरान ढ़कोरा गांव के समीप हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में अन्य बाइक चालक को भी चोटें लगी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।