सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड़ के दरासी बीट, अरी सर्किल के जंगल में मवेशी चराने गये एक युवक की बाघ के हमले से मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को बाघ के हमले में युवक पंचम उइके (25) निवासी ग्राम करकोटी की मौत के मामले में सतर्कता दिखाते हुए अरी पुलिस बल को साथ लेकर वन अमला घटना स्थल पर पहुंचा और पंचनामा कार्रवाई की, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। घटना स्थल के आसपास लगभग 5 ग्रामों के लोग एकत्रित हो गये थे, जिन्होंने रातभर हंगामा किया और शासकीय वाहनों के कांच भी फोड दिए।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
वहीं घटना स्थल के पास अरी, कुरई पुलिस का बल, राजस्व अमला, पेंच पार्क के अधिकारी, दक्षिण सामान्य के अधिकारी उपस्थित हैं, जो ग्रामीणों को समझाइश देते रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को समझाइश दी गयी है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दें। सुबह तक ग्रामीण शव ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों में आक्रोश इस बात का है कि 6 माह पहले पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र अरी बफर की खापा बीट में महुआ बीनने गए करकोटी गांव निवासी श्याम सिंह उइके की भी बाघ के हमले से मौत हो गई थी और फिर यह घटना हो गयी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved