• img-fluid

    सिवनी में बाघ के हमला से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

  • September 30, 2022

    सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड़ के दरासी बीट, अरी सर्किल के जंगल में मवेशी चराने गये एक युवक की बाघ के हमले से मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की।

    आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को बाघ के हमले में युवक पंचम उइके (25) निवासी ग्राम करकोटी की मौत के मामले में सतर्कता दिखाते हुए अरी पुलिस बल को साथ लेकर वन अमला घटना स्थल पर पहुंचा और पंचनामा कार्रवाई की, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। घटना स्थल के आसपास लगभग 5 ग्रामों के लोग एकत्रित हो गये थे, जिन्होंने रातभर हंगामा किया और शासकीय वाहनों के कांच भी फोड दिए।


    ग्रामीणों में भारी आक्रोश
    वहीं घटना स्थल के पास अरी, कुरई पुलिस का बल, राजस्व अमला, पेंच पार्क के अधिकारी, दक्षिण सामान्य के अधिकारी उपस्थित हैं, जो ग्रामीणों को समझाइश देते रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को समझाइश दी गयी है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दें। सुबह तक ग्रामीण शव ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों में आक्रोश इस बात का है कि 6 माह पहले पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र अरी बफर की खापा बीट में महुआ बीनने गए करकोटी गांव निवासी श्याम सिंह उइके की भी बाघ के हमले से मौत हो गई थी और फिर यह घटना हो गयी है।

    Share:

    फिल्म निर्देशक अशोक पंडित के खिलाफ राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई दिल्ली कांग्रेस ने

    Fri Sep 30 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने फिल्म निर्देशक (Film Director) अशोक पंडित (Ashok Pandit) के खिलाफ राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को लेकर (Over Fake Video of Rahul Gandhi) शिकायत दर्ज कराई (Filed Complaint) । गुरुवार को दायर शिकायत में, पार्टी ने कहा कि पंडित ने जनता को भड़काने का काम किया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved