नई टिहरी|तहसील नैनबाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत चडोगी जौनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक सूरज सजवान (24) पुत्र कुंदन सिंह सजवान की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली से युवक का शरीर बुरी तरह से जल गया था।
गुरुवार को आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि घटना तड़के लगभग 03 बजे की है। जब युवक अपनी गौशाला में था, तो बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से युवक उसकी चपेट में आ गया और झुलसकर उसकी मौत हो गई। गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई। युवक की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि सूरज सजवान परिवार का एकमात्र सहारा था। इनके परिवार में दो भाई व एक बहन है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुआवजे को लेकर कार्यवाही की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved