बीजिंग। गर्मी के दिनों में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पीना आम बात है लेकिन इससे किसी की जान भी जा सकती है, ऐसी कल्पना करना भी मुश्किल है. चीन (China) में एक ऐसा मामला हुआ है जिसमें 22 साल के लड़के की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मौत(death after drinking cold drink) हो गई है. जबकि हालत बिगड़ने पर इस लड़के को तत्काल हॉस्पिटल (Admit to Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टर 18 घंटों की लगातार कोशिश के बाद भी नहीं बचा पाए.
चीन(China) का यह लड़का गर्मी से परेशान था. लिहाजा उसने ठंडक पाने के लिए 10 मिनट में डेढ़ लीटर कोका कोला (Coka Cola) पी ली. बस इसके बाद उसे असहनीय दर्द शुरू हुआ और उसे डॉक्टर्स की मदद लेनी पड़ी. इतने कम समय में इतनी ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक पीने से लड़के का हार्ट रेट (Heart Rate) तेजी से बढ़ गया और ब्लडप्रेशर बहुत कम हो गया. जब वह हॉस्पिटल पहुंचा तो तेजी से सांस ले रहा था. इसने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved