भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने युवा शक्ति के सहारे बाजी मारने का मंत्र अपनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अपने युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा की जबलपुर में संपन्न हुई प्रदेश कार्यसमिति में प्रमुख नेताओं यूथ कनेक्ट का मंत्र दिया है। यानी यूथ-कनेक्ट फार्मूला के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩे की रणनीति तैयार की गई है। गौरतलब है कि युवाओं में पैठ बनाने के लिए भाजयुमो लगातार अभियान चलाता रहता है। अब भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति में यूथ-कनेक्ट अभियान का फार्मूला तैयार किया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा स्वीकारते भी हैं कि पार्टी जल्दी ही यूथ-कनेक्ट अभियान शुरू करेगी। दरअसल, युवा तो पार्टी के इस मोर्चे का आधार ही है ऐसे में युवा शक्ति को अधिक से अधिक संख्या में जोडऩे पर कार्यसमिति की बैठक में लंबा विचार-विमर्श हुआ।
जिला स्तर पर होंगे युवती सम्मेलन
मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल ने बताया कि अब युवतियों को अधिक संख्या में जोडऩे के लिए जिला स्तर पर युवती सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। युवा उद्यमियों को पार्टी की विचारधारा से जोडऩे के लिए भी रणनीति तैयार की गई। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता समाज के बहुत से युवाओं का प्रेरणा-स्त्रोत होते हैं। उनकी इस छवि का लाभ संगठन को मिल सकता है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से ऐसे युवाओं को तलाशने और वाजिब सम्मान के साथ उनको संगठन के नजदीक लाने का प्रयास किया जाएगा।
युवती सम्मेलन से परखेंगे प्रतिभा
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने युवा मोर्चा में गल्र्स-विंग को और भी ज्यादा सक्रिय करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि संगठन के लोग शिक्षा, खेलकूद और अन्य तरह की सामाजिक गतिविधियों में लगी प्रतिभावान युवतियों को केंद्र में रखकर तलाश जारी रखें। युवतियों के सम्मेलन कराए जाएं, जिनके माध्यम से प्रतिभाओं को परखने का अवसर मिल सके।
केंद्र की सभी 228 योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार
भाजयुमो कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 के साथ ही 2024 के लिए भी काम करना होगा। इसके लिए उन्हें निर्देश दिया गया है कि केंद्र की कुल मिलाकर 228 योजनाएं हैं जिनको कि कार्यकर्ताओं को नीचे तक लेकर जाना है। पार्टी की छवि कार्यकर्ता के स्वभाव में झलकनी चाहिए। हर वर्ग में सामाजिक सद्भाव को बनाते हुए अपने संगठन के मूलमंत्र को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है। भाजपा के कार्यकर्ता को सर्वप्रथम संगठन तंत्र को नीचे तक लेकर जाना है, जिससे कि संगठन को मजबूती प्रदान हो और हम लोगों के ह्दय में अपना स्थान बना सकें।
भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आएंगे
संगठन से युवाओं को जोडऩे के प्रयासों को गति प्रदान करने के लिए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खुद 14 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को संगठन के पास लाने, उनमें नई प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास करेंगे। वे इस लक्षित वर्ग को केंद्र की योजनाओं से अवगत कराएंगे और उनको प्रेरित करेंगे कि वे सामाजिक स्तर पर दूसरों को भी जागरूक करेंं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved