इंदौर। मध्यप्रदेश में छात्रों के साथ हुए अन्याय, नीट परीक्षा घोटाला, नर्सिंग घोटाला और एमबीए पर्चा लीक कांड जैसे घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इंदौर से भोपाल तक 12 जुलाई को शुरू हुई पैदल छात्र अधिकार यात्रा के 16 जुलाई को भोपाल पहुंचने से पहले यात्रा को कई घंटों प्रशासन ने नजरबंद किया। युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा का कल भोपाल में समापन हुआ। भोपाल पहुंचने से पहले खजूरिया में यात्रा को पुलिस द्वारा रोका गया और घंटों तक आगे बढऩे नहीं दिया गया। थाना प्रभारी, एसीपी किसी द्वारा यात्रा को रोकने का संतुष्टिपूर्ण कोई जवाब नहीं दिया गया।
पुलिस अधिकारी बस यह कहते दिखाई दिए कि हमें सिर्फ ऊपर से आदेश आया, उसी के चलते यात्रा रोकी गई है। यात्रा रोकने की सूचना जैसे ही विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, विधायक हेमंत कटारे को लगी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताते हुए यात्रा को पुन: शुरू करवाया। यात्रा के साथ राजभवन पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि जिस तरह देश में नीट एग्जाम के नाम पर लाखों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा दिया, उसी प्रकार प्रदेश में नर्सिंग घोटाला करके प्रदेश की भाजपा सरकार ने व्यापमं से बड़ा घोटाला किया है। भाजपा के भ्रष्ट तंत्र से डरने की जरूरत नहीं है। युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। यात्रा में इंदौर, देवास, सीहोर, आष्टा के कई युवा कांग्रेस के साथी शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved