भोपाल। कांग्रेस में भी अब प्रशिक्षण पर फोकस किया जाने लगा है। जयपुर के बाद अब मध्यप्रदेश की युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण कैंप लगाया जा रहा है। धार जिले के मोहनखेड़ा में 10,11 और 12 जनवरी को युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप लगाया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को बेहतर नेता बनने के गुर सिखाए जाएंगे। इस कैंप में विशेष रुप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, प्रशिक्षण प्रमुख सचिन राव उपस्थित रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय को भी विशेष रुप से आमंत्रित किया जा रहा है। इससे पहले इस तरह का ट्रेनिंग कैंप जयपुर में आयोजित किया गया था। अभी तक भाजपा ही इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करती रही है, मोहनखेड़ा में भी उसका प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुका है।
टेंट में रहेंगे युवा कांग्रेस नेता
युवा कांग्रेस की नई नवेली कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने वाले सभी नेता मैदान में टेंट लगाकर वहीं छोटे-छोटे शिविर में रुकेंगे। अपना काम खुद करेंगे और वहीं पर बनने वाला भोजन करेंगे। इसके पीछे मकसद ये है कि सभी नेता अभी से आत्मनिर्भर बनें और इस तरह के सादे जीवन का अनुभव करें।
ये सिखाया जाएगा प्रशिक्षण में
12 को कांग्रेस का रीवा में बड़ा किसान सम्मेलन, प्रदेश के कई बड़े नेता पहुंचेंगे
आगामी 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर कांग्रेस रीवा में बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित करेगी। जिसके जरिए तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई जाएगी। साथ ही दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को समाप्त कराने का भी आह्वान किया जाएगा। इस कार्यक्रम को कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के रीवा के पद्मधर पार्क में सुबह11 बजे से विशाल किसान सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, रीवा प्रभारी हर्ष यादव, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, जमुना मरावी सहित अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved